चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगा पाकिस्तान का 'बेईमान' खिलाड़ी?

पाकिस्तान के ओपनर अहमद शहजाद की ‘बेईमानी’ का वीडियो वायरल

By Anoop Dev Singh Last Updated on - May 25, 2017 2:48 PM IST
अहमद शहजाद © AFP
अहमद शहजाद © AFP

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम 4 जून को आपस में भिड़ेंगी। हमेशा की तरह दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिलेगी क्योंकि दोनों ही टीमें एक से बढ़कर एक टैलेंटेड खिलाड़ियों से लैस हैं। भारत की बल्लेबाजी मजबूत है तो वहीं पाकिस्तान के पास अच्छे गेंदबाज हैं। वैसे आपको बता दें इस मुकाबले में पाकिस्तान का एक ‘बेईमान’ खिलाड़ी भी खेलता दिखाई देगा।

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले ओपनर अहमद शहजाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बीच मैदान बेईमानी करते हुए दिख रहे हैं। वैसे तो ये वीडियो 2 साल पहले का है लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो दोबारा ट्रेंड कर रहा है।

Powered By 


ये वीडियो पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले का है। जिसमें श्रीलंका की पारी के 40वें ओवर में लेग स्पिनर यासिर शाह की गेंद पर लाहिरु थिरिमने ने स्लॉग स्वीप शॉट खेला। स्क्वेर लेग पर खड़े अहमद शहजाद ने शानदार डाइव लगाई और उन्होंने कैच पकड़ने का दावा किया लेकिन जब रीप्ले में देखा गया तो शहजाद की पोल खुल गई। दरअसल शहजाद के डाइव लगाने के बाद गेंद उनके हाथ से छिटक कर जमीन पर लग चुकी थी। ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने आईसीसी रैंकिंग में किया बड़ा उलटफेर, 3 विश्व चैंपियन टीमों को पछाड़ा

वैसे इस मुकाबले में शहजाद ने ही थिरिमने का कैच पकड़ा और इसके बाद उन्होंने अपने बल्ले के दम पर पाकिस्तानी टीम को जीत दिलाई थी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 257 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे पाकिस्तानी टीम ने 55 गेंद पहले 7 विकेट रहते हासिल कर लिया था। अहमद शहजाद ने शानदार 95 रनों की पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।