×

बांग्लादेश ने आईसीसी रैंकिंग में किया बड़ा उलटफेर, 3 विश्व चैंपियन टीमों को पछाड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी में अब बांग्लादेश छठे नंबर की टीम बनकर खेलेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Published: May 25, 2017, 10:36 AM (IST)
Edited: May 25, 2017, 10:36 AM (IST)

बांग्लादेश © Getty Images
बांग्लादेश © Getty Images

आईसीसी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हुआ है और बांग्लादेश की टीम 3 बड़ी और विश्व विजेता टीमों को पछाड़कर छठे स्थान पर पहुंच गई है। अब बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में छठे नंबर की टीम बनकर खेलेगी। आयरलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले को बांग्लादेश ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया और इस जीत के बाद टीम को रैंकिंग में फायदा हुआ है। आईसीसी रैंकिंग में ये बांग्लादेश की सबसे अच्छी रैंकिंग है और इससे पहले कभी टीम इतने आगे तक नहीं पहुंच सकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद बांग्लादेश के 93.3 प्वॉइंट हो गए हैं, जबकि श्रीलंका के 92.8 प्वॉइंट हैं। ये पहली बार है जब बांग्लादेश ने रैंकिंग में 3 विश्व विजेता टीमों को पछाड़कर उनसे ऊंचा स्थान हासिल किया है। इन विश्व विजेता टीमों में श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान की टीमें शामिल हैं। ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश ने दिखाया दम, कीवी टीम को दी करारी शिकस्त

TRENDING NOW

टीम रैंकिंग प्वॉइंट
दक्षिण अफ्रीका 1 122
ऑस्ट्रेलिया 2 118
भारत 3 117
न्यूजीलैंड 4 114
इंग्लैंड 5 111
बांग्लादेश 6 93
श्रीलंका 7 93
पाकिस्तान 8 88
वेस्टइंडीज 9 79
अफगानिस्तान 10 52
जिम्बाब्वे 11 46
आयरलैंड 12 41

ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो 122 अंकों के साथ पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। दूसरे स्थान पर 118 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया है, तीसरे पर भारत के 117 अंक हैं। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम के 114 अंक हैं। पांचवें नंबर पर इंग्लैंड की टीम के 111 अंक हैं, छठे स्थान पर बांग्लादेश के 93 अंक हैं, सातवें स्थान पर 93 अंकों के साथ श्रीलंका की टीम है, आठवें स्थान पर पाकिस्तान की टीम के 88 अंक हैं, नवें पर वेस्टइंडीज के 79 अंक हैं, दसवें पर अफगानिस्तान के 52 अंक हैं, 11वें नंबर पर जिम्बाब्वे के 46 और 12वें पर आयरलैंड के 41 अंक हैं।