×

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश ने दिखाया दम, कीवी टीम को दी करारी शिकस्त

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड पर अपने घरेलू मैदान से बाहर पहली जीत दर्ज की

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - May 25, 2017 9:51 AM IST

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट हरा दिया © Getty Images
बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट हरा दिया © Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश ने बड़ी टीमों को दिखा दिया है कि उन्हें हल्के में लेना बड़ी भूल साबित हो सकती है। आयरलैंड में खेली जा रही त्रिकोणीय श्रंखला में बांग्लादेश ने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने अपने घरेलू मैदान से बाहर न्यूजीलैंड पर पहली जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड को हराने के बाद बांग्लादेश को आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा हुआ है और टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में छठे नंबर पर आ गई है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने लैथम (84), ब्रूम (63), टेलर (60) की पारियों की मदद से 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 270 रनों का स्कोर बनाया। ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी: अपने घर पर चैंपियन बनेगी इंग्लैंड?

जवाब में 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम का पहला विकेट मात्र 7 रनों के कुल योग पर गिर गया। पहले विकेट के रूप में सौम्य सरकार (0) पर आउट हुए। हालांकि इसके बाद तमीम इकबाल और सब्बीर रहमान ने पारी को संभाला और दोनों ने कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत स्थिति पर पहुंचा दिया। देखते ही देखते दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए। हालांकि इसी दौरान टीम को 5 रनों के भीतर 2 बड़े झटके लग गए और पहले इकबाल (65) और फिर रहमान (65) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जल्दी-जल्दी 2 विकेट गिर जाने के बाद कीवी टीम ने मैच में वापसी करने की कोशिश की और मोसद्दक होसैन (10) को आउट कर बांग्लादेश के 160 रन पर 4 विकेट गिरा दिए। बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड के लाइव स्कोरकार्ड को पढ़ने के लिए क्लिक करें

TRENDING NOW

इसी बीच शाकिब अल हसन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और (19) रन बनाकर चलते बने। 200 के अंदर बांग्लादेश के 5 विकेट गिर जाने के बाद टीम पर थोड़ा दबाव आ गया, लेकिन इसके बाद मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह ने पारी को संभाला और कीवी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। अंत में दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेश को 5 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। रहीम ने (45*) और महमूदुल्लाह ने (46*) रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस जीत के बाद बांग्लादेश ने हुंकार भर दी है कि टीम चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी टीमों को झटका देने के लिए तैयार है।