मोर्गन की कप्‍तानी वाली इंग्लैंड टीम में कोई कमी नहीं : स्टीव वॉ

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान बोले- वे अच्छी फील्डिंग, अच्छी बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ इंग्लिश वनडे टीम है, जो मैंने देखी है

By Indo-Asian News Service Last Published on - July 13, 2019 7:29 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का कहना है कि इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम इस समय सर्वश्रेष्ठ टीम है और उसके अंदर कोई कमी नहीं है। इंग्लैंड को रविवार को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 का फाइनल खेलना है।

पढ़ें: इंग्‍लैंड-न्‍यूजीलैंड में फाइनल शो, मिलेगा नया विश्‍व चैंपियन

Powered By 

अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार चैंपियन बनाने वाले वॉ ने कहा, ‘यह इंग्लैंड टीम बिना किसी डर के खेलती है और पेशेवर खेल में ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल है।’

उन्होंने कहा, ‘टीम में कोई कमी नहीं है। वे अच्छी फील्डिंग, अच्छी बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम है, जो मैंने देखी है।’

पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा, ‘हालांकि फाइनल वाले दिन उनके प्रदर्शन की परीक्षा होगी। अगर वे जीतते हैं तो ठीक है और अगर वे हारते हैं तो वे भी अन्य टीमों की तरह ही होंगी, लेकिन उनमें बेस्ट वनडे टीम की क्षमता है।’

पढ़ें: अमेरिका की राष्‍ट्रीय क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच बनेंगे किरण मोरे

मेजबान इंग्‍लैंड ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को जबकि न्‍यूजीलैंड ने खिताब की प्रबल दावेदारों में शुमार भारतीय टीम को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। जो भी टीम इस फाइनल को जीतेगी वो पहली बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनेगी।