This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
विश्व कप (प्रीव्यू) : इंग्लैंड-न्यूजीलैंड में फाइनल शो, मिलेगा नया विश्व चैंपियन
दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में रविवार को होंगी आमने-सामने
Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 13, 2019 4:41 PM IST

क्रिकेट को एक नया विश्व चैंपियन मिलेगा जब रविवार को खिताब के लिए क्रिकेट का जनक इंग्लैंड और हमेशा ‘अंडरडॉग’ मानी जाने वाली न्यूजीलैंड टीम लॉडर्स में एक-दूसरे के सामने होंगे।
पढ़ें: ‘मुझे इंग्लैंड के बड़े स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का हमेशा से डर था’
इंग्लैंड ने 1966 में फीफा विश्व कप जीता लेकिन क्रिकेट में उसकी झोली खाली रही। फुटबॉल में गैरी लिनाकेर से लेकर डेविड बैकहम और हैरी केन तक कोई उसके बाद इंग्लैंड के लिए ‘कप’ नहीं जीत सका। महिला फुटबॉल टीम भी सेमीफाइनल में हार गई ।
उतार-चढ़ाव भरा रहा इंग्लैंड का सफर
इयोन मोर्गन की टीम का सफर भी उतार-चढाव भरा रहा लेकिन यह जीत के तेवरों वाली टीम बनकर उभरी। वह भी ऐसे समय में जब ब्रिटेन में क्रिकेट का मुफ्त प्रसारण नहीं होता है।
रविवार को हालात एकदम अलग होंगे जब सभी रास्ते क्रिकेट के मैदान की तरफ मुड़ेंगे। पहली बार देश में फुटबॉल हाशिए पर होगा और क्रिकेट का चर्चा आम रहेगा।
पढ़ें: डीविलियर्स के समर्थन में आए कोहली, बोले- आप सबसे ईमानदार हो
पहली बार इंग्लैंड में किसी वनडे टीम ने अपने जबर्दस्त आक्रामक खेल से क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया है। पिछले विश्व कप में पहले चरण से बाहर होने के अपमान को उसने प्रेरणा की तरह लिया और शिखर पर जा पहुंची।
कीवी टीम में ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाते हैं विलियमसन
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के पास केन विलियमसन के रूप में ‘कूल’ कप्तान है जो समय-समय पर उनके लिए संकटमोचक भी साबित हुआ है। सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद उनके हौसले बुलंद होंगे।
जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे सितारों से सजी इंग्लैंड टीम लॉडर्स पर प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। इंग्लैंड के ‘फैब फाइव’ यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि 1979, 1987 और 1992 के बाद अब वे खिताब से नहीं चूकने पाए।
सबसे पहले 1979 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल खेला। इसके बाद 1987 में ईडन गार्डन पर फाइनल में एलन बॉर्डर की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें हराया। उस मैच में माइक गैटिंग ने बेहद खराब रिवर्स स्वीप खेला था। आखिरी बार 1992 में इमरान खान की पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड को हराया।
जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में
इस बार रॉय (426 रन) और बेयरस्टो (496 रन) शानदार फॉर्म में हैं और हर गेंदबाज की धज्जियां उड़ाई है। ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी उनके बल्लों पर किस तरह अंकुश लगाते हैं ,यह देखना रोचक होगा।
पढ़ें: चोकर्स का टैग हटा पाने में विफल रहा अफ्रीका
जो रूट (549) ने मध्यक्रम को स्थिरता दी है जबकि स्टोक्स टीम को संतुलन देते हैं। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर (19 विकेट), क्रिस वोक्स (13 विकेट) और लियाम प्लंकेट (आठ विकेट) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
कीवी टीम के 6 खिलाड़ी पिछली बार के विश्व कप फाइनल में खेल चुके हैं
न्यूजीलैंड की टीम में छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछली बार विश्व कप फाइनल खेल चुके हैं। विलियमसन 548 रन बना चुके हैं जबकि रॉस टेलर ने 335 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मिशेल सेंटनर, जिमी नीशम, कोलिन डी ग्रैंडहोम भरोसेमंद साबित हुए हैं।
इनमें से चुनी जाएगी प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड :
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जानी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कर्रन, लियाम डॉसन,लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड ।
न्यूजीलैंड :
TRENDING NOW
केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, कोलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, हेनरी निकोल्स, टिम साउदी, ईश सोढी।