×

'मुझे इंग्‍लैंड के बड़े स्‍तर पर श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने का हमेशा से डर था'

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान एलन बॉर्डर ने स्वीकारा कि इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम की तरह शानदार प्रदर्शन किया

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 13, 2019 3:52 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि उन्हें हमेशा से डर था कि इंग्लैंड अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बड़े मैच में करेगा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में वही हुआ।

पढ़ें: डीविलियर्स के समर्थन में आए कोहली, बोले- आप सबसे ईमानदार हो

उन्होंने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘मेरे दिमाग में हमेशा से डर था कि इंग्लैंड बड़े स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। उन्होंने ऐसा ही किया और ऑस्ट्रेलिया कुछ नहीं कर सका।’

उन्होंने कहा, ‘जो तारीफ का हकदार है, उसकी तारीफ की जानी चाहिए। इंग्लैंड का प्रदर्शन शानदार था और मुझे इस तरह के प्रदर्शन की आशंका थी।’

बॉर्डर ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम की तरह शानदार प्रदर्शन किया।

पढ़ें: सचिन को आउट करने वाला इंग्लिश क्रिकेटर नॉटिंघम में चला रहा ‘दिल्ली नाइट्स’

उन्होंने कहा, ‘वे हर तरह से लाजवाब थे। पहले दस ओवर में उम्दा गेंदबाजी और फिर शानदार बल्लेबाजी। ऑस्ट्रेलिया दबाव में आ गया और उससे निकल ही नहीं सका।’

TRENDING NOW

बॉर्डर ने कहा, ‘लेकिन इंग्लैंड शुरू ही से खिताब का प्रबल दावेदार था। उसने भी उतार-चढाव देखे लेकिन जरूरत के समय अच्छा खेले।