फिटनेस और दबाव से पार पाना सीखना होगा : नैब
वेस्टइंडीज ने बुधवार को खेले गए आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को 23 रन से हराया
अफागिनस्तान का आईसीसी विश्व कप-2019 का सफर गुरुवार को समाप्त हो गया। इस विश्व कप के अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज से 23 रन से मात खाने वाली यह टीम क्रिकेट के महाकुंभ में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई और अपने सभी 9 मैच हार गई। मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदिन नैब ने कहा कि टीम को अपनी फिटनेस और दबाव को कैसे झेलना है इस पर काम करने की जरूरत है।
पढ़ें: आखिरी विश्व कप मैच खेलने के बाद क्रिस गेल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मैं..
विंडीज ने इस मैच में अफगानिस्तान के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन अफगान टीम 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर 288 रन पर ऑलआउट हो गई।
मैच के बाद नैब ने कहा, ‘हमारे लिए खिलाड़ियों की फिटनेस एक समस्या है। खिलाड़ी यहां संघर्ष कर रहे हैं। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। साथ ही हमें दबाव के पलों को ज्यादा झेलने होंगे ताकि हम सीख सकें। हमें अपनी योग्यताओं पर भी काम करना करना होगा। मुझे लगता है कि यह विश्व कप हमारे लिए सीखने के लिए शानदार रहा है।’
पढ़ें: पाक कप्तान सरफराज बोले-अल्लाह ने चाहा तो चमत्कार हो सकता है
विंडीज के खिलाफ हुए मैच के बारे में नैब ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह शानदार स्कोर रहा (लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया गया स्कोर)। एक समय हम इस विकेट पर सहज लग रहे थे। इकराम अली खिल और रहमत शाह शानदार खेले, लेकिन 300 से ज्यादा रनों का पीछा करना आसान नहीं होता इसलिए मैं अपनी टीम के प्रयास से काफी खुश हूं।’
इस मैच में इकराम ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। उन्हें बीच टूर्नामेंट में चोटिल मोहम्मद शाहजाद के स्थान पर टीम में चुना गया था।
इकराम के बारे में कप्तान ने कहा, ‘इकराम अंडर-19 से आए हैं। उन्होंने आज अपनी सही क्लास दिखाई। सिर्फ वही नहीं हमारे देश में कई प्रतिभाशाली युवा हैं। अगर हम उन्हें सही तरह से तैयार कर सके तो हमारे लिए ही अच्छा होगा।’