This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
आखिरी विश्व कप मैच खेलने के बाद क्रिस गेल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मैं..
क्रिस गेल भारत के खिलाफ होम सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
Written by Indo-Asian News Service
Published: Jul 05, 2019, 12:22 AM (IST)
Edited: Jul 05, 2019, 12:22 AM (IST)

वेस्टइंडीज ने गुरुवार को बेशक अफगानिस्तान को मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 का विजयी अंत किया लेकिन यह उसकी इस विश्व कप में नौ मैचों में सिर्फ दूसरी जीत थी। उसके स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल का यह आखिरी विश्व कप भी था। गेल निराश हैं कि उनका आखिरी विश्व कप अच्छा नहीं रहा।
“To finish on a winning note is fantastic!”@henrygayle doing @henrygayle things as he bows out of the World Cup in style #CWC19 | #AFGvWI pic.twitter.com/7kKGKQrCRC
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 4, 2019
गेल ने पहले ही कह दिया था कि इस विश्व कप के बाद भारत के विंडीज दौरे के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। गेल को हालांकि क्रिकेट के महाकुंभ से विजयी विदाई मिली लेकिन यह बल्लेबाजी टीम के प्रदर्शन से निराश भी है।
World Cups
matches
sixes @henrygayle has been a record-breaking Six Machine! What a @cricketworldcup career he’s had! pic.twitter.com/2wS6tx7c78— ICC (@ICC) July 4, 2019
गेल ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर चैनल से बात करते हुए कहा, “मुझे अभी कुछ और मैच खेलने हैं, इसलिए देखते हैं कि क्या होता है। मेरे नजरिए से विश्व कप अच्छा नहीं रहा, लेकिन इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। निश्चित ही यह मेरा आखिरी विश्व कप था। मैं ट्रॉफी उठाना पसंद करता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”
गेल ने कहा, “जिंदगी चलती रहती है। मैं इस पल क्या महसूस कर रहा हूं वो शब्दों में बयां नहीं हो सकता।” टीम के भविष्य को लेकर गेल ने कहा, “शिमराेन हेटमेयर, शाई होप, निकोलस पूरन के रहते टीम का भविष्य उज्जवल लग रहा है। उनके पास जेसन होल्डर जैसा युवा कप्तान भी है। मेरे लिए अगला लक्ष्य भारत के खिलाफ कुछ वनडे मैच खेलना, सीपीएल जैसे टूर्नामेंट्स में कुछ टी-20 मैच और फिर कनाडा में टी-20 मैच खेलना है।”
Respect to a legend!#SpiritOfCricket pic.twitter.com/ZFLdodESj8
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 4, 2019
गेल ने अपने आखिरी विश्व कप में नौ मैचों की आठ पारियों में कुल 242 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 87 रन रहा। गेल ने इस विश्व कप में दो अर्धशतक जमाए जबकि एक भी शतक उनके हिस्से नहीं आया।
What a World Cup Career – 1186 runs | 34 innings | 16 wickets…and a whole lot of fan love Thank you @henrygayle! #CWC19 #MenInMaroon #ItsOurGame pic.twitter.com/6PuICcVSOz
— Windies Cricket (@windiescricket) July 4, 2019
TRENDING NOW