ऐसा हुआ तो बिना खेले ही विश्व कप फाइनल में पहुंच जाएगा भारत
भारतीय टीम ने अंक तालिका में पहले स्थान जबकि न्यूजीलैंड ने चौथे स्थान पर रहते हुए विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
आईसीसी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला होना है। भारतीय टीम ने अंक तालिका में पहले स्थान जबकि न्यूजीलैंड ने चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बारिश की आशंका जताई जा रही है और अगर मैच को रद्द करना पड़ा तो फिर इसका फायदा पहले नंबर पर रहने वाले भारत को मिलेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप स्टेज में खेला जाना वाला मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था। तब दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटे गए थे। सेमीफाइनल मुकाबला नॉकआउट होगा मतलब किसी एक टीम को ही आगे जाने का मौका मिलेगा।
कैसा है मैनचेस्टर का मौसम
विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है। यह मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। मौसम के पूर्वानुमान पर ध्यान दें तो सुबह 11 बजे से 12 बजे तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं दोपहर 1 बजे और इसके बाद शाम को भी 6 से 7 एक घंटे तक बारिश होने की आशंका है। अगर ऐसा होता है तो मैच पूरा होने की उम्मीद बहुत कम है।
सेमीफाइनल के लिए रखा गया रिजर्व डे
बारिश को ध्यान में रखते हुए सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर मैच पहले दिन ना हो पाया तो उसके अगले दिन कराया जाएगा। अब वापस से अगर मौसम की भविष्यवाणी पर गौर करें तो 10 जुलाई को भी सुबह 11 बजे से बारिश की आशंका जताई जा चुकी है।
बिना खेले भारत फाइनल में पहुंच जाएगा
भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में 15 अंक हासिल कर प्वाइंट्स टेबल पर टॉप किया था जबकि न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर थी। अब आईसीसी का नियम यह कहता है कि अगर किसी वजह से सेमीफाइनल मैच नहीं कराया जा सका तो पहले स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।