श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को मिली बड़ी राहत, आईसीसी ने बैन हटाया
Sri Lanka cricket: आईसीसी ने पिछले साल नवंबर में राजनीतिक हस्तक्षेप का हवाला देते हुए श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित कर दिया था. इसके बाद श्रीलंका से अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी भी छिन ली गई थी.
कोलंबो. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड ने रविवार को तत्काल प्रभाव से श्रीलंका क्रिकेट पर लगा निलंबन हटा दिया. श्रीलंका क्रिकेट को आईसीसी सदस्य के रूप में दायित्वों के गंभीर उल्लघंन के लिए पिछले साल नवंबर में निलंबित कर दिया गया था, इन दायित्वों में विशेष रूप से अपने मामले स्वायत्तता से संभालने और संचालन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं होने की जरूरत शामिल थी.
बोर्ड निलंबन के बाद से श्रीलंका क्रिकेट के हालात की निगरानी कर रहा है और अब इस बात से संतुष्ट है कि वह अब सदस्यता दायित्वों का उल्लंघन नहीं कर रहा है. खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने ट्वीट कर निलंबन हटाने की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.
England beat India हैदराबाद में क्यों हारा भारत, जानें 5 अहम कारण
आईसीसी ने जारी किया बयान
आईसीसी ने एक बयान में कहा, श्रीलंका क्रिकेट आईसीसी के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का गंभीर उल्लंघन कर रहा था, इस वजह से नवंबर 2023 में उसे निलंबित किया गया था, लेकिन अब हमें लगता है कि वह अपनी जिम्मेदारियों का पालन कर रहा है, इसलिए बैन हटाने का फैसला लिया गया है.
Who is Tom Hartley: पिता ने देश के लिए जीता था गोल्ड, बेटे ने डेब्यू मैच में भारत को किया पस्त
नवंबर में लगा था बैन
आईसीसी ने पिछले साल नवंबर में राजनीतिक हस्तक्षेप का हवाला देते हुए श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित कर दिया था. इसके बाद श्रीलंका से अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी भी छिन ली गई थी. अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी श्रीलंका की जगह साउथ अफ्रीका को सौंपी गई है.