×

England beat India हैदराबाद में क्यों हारा भारत, जानें 5 अहम कारण

इंग्लैंड ने भारत को हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन 28 रन से हरा दिया. एक समय पर भारत की जीत पक्की लग रही थी लेकिन इंग्लैंड ने कमाल की वापसी की.

England beat India at hyderabad test

England beat India at hyderabad test

हैदराबाद: बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने भारत दौरे की धमाकेदार शुरुआत की है. हैदराबाद में टेस्ट मैच के चौथे दिन ही उसने मेजबान भारत को 28 रन (England beat India) से हरा दिया. इंग्लैंड की जीत में ओली पोप के 196 रन और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे टॉम हार्टली की दमदार गेंदबाजी का अहम योगदान रहा. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 190 रन से पिछड़ रही थी लेकिन दूसरी पारी में उसने 420 रन बनाकर भारत को 231 रन का टारगेट दिया. भारतीय टीम अपनी चौथी पारी में सिर्फ 202 रन पर सिमट गई. भारत इससे पहले घरेलू धरती पर खेले गए पिछले 46 टेस्ट मैचों में सिर्फ तीन मैच हारा था. आखिर इस मैच में भारत की हार के क्या कारण रहे.

बैजबॉल की नकल पड़ी भारी

इंग्लैंड की टीम आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करती है. और उसने इसी अंदाज में खेला भी. लेकिन भारतीय टीम ने भी इसकी नकल की. और यही उसे भारी पड़ गया. भारत ने अपनी पहली पारी में 436 रन बनाए थे. भारत के पास मौका था कि वह इससे भी बड़ा स्कोर बना सके. लेकिन उसके पांच बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) छक्का मारने के प्रयास में आउट हुए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने चौका लगाने के बाद दोबारा बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन आउट हुए. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी इसी चक्कर में आउट हुए. भारतीय बल्लेबाज अगर समझदारी से खेलते तो और बड़ा स्कोर बनाकर इंग्लैंड को पहली पारी में ही अधिक दबाव में ला सकते थे.

खराब फील्डिंग का खमियाजा

भारतीय टीम को अपनी खराब फील्डिंग का भी खमियाजा भुगतना पड़ा. दूसरी पारी में 196 रन बनाने वाले ओली पोप जब 110 रन पर थे तब अक्षर पटेल ने उनका कैच छोड़ दिया था. इस बल्लेबाज ने अपने खाते में 86 रन जोड़े. अगर पटेल वह कैच लपक लेते तो इंग्लैंड इतना बड़ा स्कोर ही बना पाता. और भारतीय टीम पर दबाव नहीं आता. केएल राहुल ने भी पोप का कैच छोड़ा था. भारत की हार में इन कैच ड्रॉप का अहम किरदार रहा. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने कमाल की फील्डिंग से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को रन आउट कर मैच का रुख (England beat India) पलटा.

TRENDING NOW


England beat India- गेंदबाजी में भी दिखी कमी

भारत के पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण कहा जाता है. और इस आक्रमण ने कई मैच जिताए हैं. इंग्लैंड ने नई गेंद से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर दबाव बनाया.

भारतीय पिचों पर तो स्पिनर्स के सामने दुनियाभर की टीमें संघर्ष करती रही हैं. और ऐसी ही उम्मीद इस मैच में भी थी. लेकिन दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल मिलकर भी इंग्लैंड पर दबाव नहीं डाल पाए. ओली पोप ने स्वीप और रिवर्स स्वीप खेल-खेलकर भारतीय गेंदबाजों को जमने नहीं दिया.

इंग्लैंड की पारी के बाद महान स्पिनर अनिल कुंबले ने भी भारतीय स्पिन आक्रमण की कमी बताई. कुंबले ने बताया, ‘जब स्पिनर तेज गेंद कर रहे थे तो उसकी लेंथ आगे थी और जब वह स्लो गेंद कर रहे थे तो वह छोटी फेंक रहे थे. जबकि उलटा होना चाहिए था. छोटी गेंद अगर धीमी होगी तो बल्लेबाज को पीछे जाकर खेलने का मौका और वक्त मिलता है. और तेज गेंद आगे करेंगे तो बल्लेबाज के लिए स्वीप करना आसान होता है.’ कुंबले की इस बात ने भारतीय स्पिनर्स की खामी को (England beat India) सामने ला दिया.

भारतीय बल्लेबाजी दूसरी पारी में असफल रही

यह ठीक है कि इंग्लिश गेंदबाजों ने परिस्थितियों का बेहतर इस्तेमाल किया. लेकिन भारतीय बल्लेबाज भी दबाव में आ गए. पहली पारी में खुलकर खेलने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में कन्फ्यूज नजर आए. वह समझ नहीं पाए कि आक्रमण करना या रुकना है. और इसी कशमकश में वह टॉम हार्टली का शिकार बने. गिल का खराब प्रदर्शन यहां भी जारी रहा. वह खाता भी नहीं खोल पाए. रोहित शर्मा अकेले बल्लेबाज थे जो खुलकर खेल रहे थे. वहीं ज्यादातर बल्लेबाज कन्फ्यूज रहे. वे रोहित का साथ नहीं दे पाए. रोहित के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी में सकारात्मकता की कमी नजर आई.

England Beat India- मिडल-ऑर्डर में खली विराट की कमी

भारतीय मिडल-ऑर्डर में अनुभव की कमी नजर आई. गिल टॉप ऑर्डर में असफल रहे. और श्रेयस अय्यर मौके का फायदा नहीं उठा पाए. केएल राहुल ने पहली पारी में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. और दूसरी पारी में भी उन्होंने उपयोगी खेल दिखाया. लेकिन विराट कोहली के न होने से टीम का मिडल-ऑर्डर कमजोर दिखा. एक ऐसे बल्लेबाज की कमी दिखी जो विपरीत परस्थितियों में बाकी खिलाड़ियों को साथ लेकर चल सके.

trending this week