वेस्टइंडीज बनाम भारत 2023 : आईसीसी ने दोनों टेस्ट की पिच को ‘औसत’ रेटिंग दी

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जुलाई में वेस्टइंडीज और भारत के बीच डोमिनिका के रोसेऊ में खेले गए शुरुआती टेस्ट की विंडसर पार्क पिच को ‘औसत’ रेटिंग दी है. इस टेस्ट के मैच रैफरी जेफ क्रो ने शुरु में इस पिच को ‘औसत से कम’ रेटिंग दी थी जिसके कारण पिच को एक ‘डिमैरिट’…

By Bharat Malhotra Last Updated on - September 9, 2023 7:46 PM IST

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जुलाई में वेस्टइंडीज और भारत के बीच डोमिनिका के रोसेऊ में खेले गए शुरुआती टेस्ट की विंडसर पार्क पिच को ‘औसत’ रेटिंग दी है.

इस टेस्ट के मैच रैफरी जेफ क्रो ने शुरु में इस पिच को ‘औसत से कम’ रेटिंग दी थी जिसके कारण पिच को एक ‘डिमैरिट’ अंक मिल जाता.

Powered By 

ऐसा होता तो वेस्टइंडीज क्रिकेट के पास क्रो के फैसले के खिलाफ अपील का विकल्प होता लेकिन तब उसे पिच के खराब स्तर के संबंध में आईसीसी को स्पष्टीकरण भी देना होता.

इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम 150 रन पर सिमट गई थी जिसमें अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट झटके थे जबकि लेग स्पिनर रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट प्राप्त किए थे.

मेहमान टीम ने यशस्वी जायसवाल के 171 रन और रोहित शर्मा के 103 रन की बदौलत पांच विकेट गंवाकर 421 रन बनाये थे.

इसके बाद फिर भारतीय टीम ने दूसरी पारी में गेंद से कोहराम मचाया और अश्विन ने 71 रन देकर सात विकेट चटकाए. इससे भारत ने टेस्ट में पारी और 141 रन से जीत हासिल की जो तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गया.

दूसरे टेस्ट के लिए त्रिनिदाद एवं टोबैगो के पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल की पिच को भी ‘औसत’ रेटिंग मिली है जो बारिश से प्रभावित रहने के बाद ड्रॉ रहा था.

Tags: