×

बुमराह ने टॉप 10 में बनाई जगह, स्‍टोक्‍स बने नंबर-2 ऑलराउंडर

ICC Test Ranking: आईसीसी ने मंगलवार को ताजा टेस्‍ट रैंकिंग जारी की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 27, 2019, 03:24 PM (IST)
Edited: Aug 27, 2019, 03:32 PM (IST)

एंटीगा टेस्‍ट की दूसरी पारी में महज सात रन देकर पांच विकेट निकालने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्‍ट गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। बुमराह अब टेस्‍ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बुमराह को सातवें स्‍थान पर जगह मिली है। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में करियर बेस्‍ट 671 प्‍वाइंट हासिल किए। हालांकि वो रैंकिंग में टॉप 20 से बाहर है।

पढ़ें:- ICC Test Championship, Points Table: छह मैचों के बाद टीम इंडिया नंबर-1

एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले में बेन स्‍टोक्‍स ने 135 रन की पारी खेलकर जैक लीच के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 76 रन की मैच विनिंग साझेदारी बनाई थी। इस शानदार पारी की मदद से इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली थी। आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्‍ट रैंकिंग में बेन स्‍टोक्‍स को इस शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला। स्‍टोक्‍स ऑलराउंडर्स रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडरर्स की रैंकिंग में स्‍टोक्‍स ने दो स्‍थानों की छलांग लगाई है। वहीं, टेस्‍ट क्रिकेट में बल्‍लेबाजों की रैंकिंग की बात की जाए तो स्‍टोक्‍स ने 13 स्‍थानों की बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप 15 बल्‍लेबाजों में शामिल हो गए हैं। स्‍टोक्‍स अब बल्‍लेबाजों की टेस्‍ट रैंकिंग में करियर बेस्‍ट 13वें स्‍थान पर आ गए हैं।

पढ़ें: आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देने की कोशिश करता हूं : रहाणे

एशेज सीरीज से टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले जोफ्रा आर्चर का करियर महज दो मैचों का है। उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में 40 स्‍थानों की छलांग लगाई। वो अब 43वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

TRENDING NOW

गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह से एक स्‍थान पीछे केमार रोच आठवें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। हेडिंग्‍ले टेस्‍ट में नौ विकेट निकालने वाले जोश हेजलवुड अब 12वें स्‍थान पर आ गए हैं।