विजय शंकर की स्कैन रिपोर्ट में कोई फ्रैक्चर नहीं, टीम इंडिया ने ली राहत की सांस
तमिलनाडु का यह ऑलराउंडर पहले अभ्यास मैच में नहीं खेला और मंगलवार को कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे अभ्यस मैच में भी उनके खेलने की संभावना नहीं है
भारतीय क्रिकेट टीम ने तब राहत की सांस ली जब ऑलराउंडर विजय शंकर की स्कैन रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इस खिलाड़ी की दायीं बांह में फ्रैक्चर नहीं हुआ है। शुक्रवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान नेट गेंदबाज खलील अहमद की गेंद उनके हाथ में लग गई थी।
पढ़ें: मुंबई के खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में DRS लागू करने की मांग की
शंकर मैदान छोड़कर चले गए थे और एहतियात के लिए उनका स्कैन कराया गया जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई।
बीसीसीआई ने अपने टिवटर हैंडल पर लिखा, ‘विजय शंकर की दाएं हाथ में शुक्रवार को गेंद लग गई थी। उनका स्कैन कराया गया और उन्हें कोई फ्रैक्चर नहीं है। बीसीसीआई की चिकित्सीय टीम उन्हें उबरने में मदद कर रही है।’
हालांकि तमिलनाडु का यह ऑलराउंडर पहले अभ्यास मैच में नहीं खेला और मंगलवार को कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे अभ्यस मैच में भी उनके खेलने की संभावना नहीं है क्योंकि उन्हें थोड़ी खरोंच है जिसे ठीक होने में समय लगेगा।
पढ़ें: स्टेन की फिटनेस तय करेगा टीम का संयोजन : डु प्लेसिस
शंकर ने शनिवार को न्यूजीलैंड मैच से पहले नेट सत्र के दौरान अकेले कुछ थ्रोडाउन बल्लेबाजी की।