×

मुंबई के खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में DRS लागू करने की मांग की

हाल में मुंबई में रणजी टीमों के कप्तानों की बैठक में भी डीआरएस लागू करने के साथ टॉस प्रकिया को खत्म करने के सुझाव दिए गए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 25, 2019 5:07 PM IST

मुंबई के सीनियर खिलाड़ी आदित्य तारे और सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर रणजी मैचों में अंपायर के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) लागू करने की मांग की।

पढ़ें: स्टेन की फिटनेस तय करेगा टीम का संयोजन : डु प्लेसिस

हाल में मुंबई में रणजी टीमों के कप्तानों की बैठक में भी डीआरएस लागू करने के साथ टॉस प्रकिया को खत्म करने के सुझाव दिए गए थे।

तारे ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘हां बिल्कुल, अगर ऐसा होता है तो यह एक शानदार कदम होगा। इसकी जरूरत भी है। अगर आपके पास तकनीक है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं।’

उधर, सूर्यकुमार यादव ने भी तकनीक के इस्तेमाल की वकालत की।

पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी आउट, भारत का सातवां विकेट गिरा

TRENDING NOW

सूर्यकुमार ने कहा, ‘तारे ने सही कहा, अगर आपके पास तकनीक है और आप उसका इस्तेमाल कर सकते हो तो करना चाहिए। हमने देखा है कि काफी गलतियां होती हैं और हम इंसान हैं। इंसानों से गलतियां हो जाती हैं।’