'डेल स्‍टेन की कमी पूरी कर पाना मेरे लिए संभव नहीं है'

चोट के चलते डेल स्‍टेन वर्ल्‍ड कप 2019 से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह युवा ब्यूरेन हेंड्रिक्स को जगह दी गई है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - June 7, 2019 5:44 PM IST

साउथ अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन चोट के चलते वर्ल्‍ड कप 2019 से बाहर हो चुके हैं। स्‍टेन जैसे आला दर्जे के गेंदबाज की जगह भर पाना किसी भी टीम के लिए आसान बात नहीं है। अफ्रीकी टीम में जगह पाने वाले युवा ब्यूरेन हेंड्रिक्स का कहना है कि वो टीम में स्‍टेन की जगह को नहीं भर सकते हैं।

पढ़ें:- धोनी के दस्‍तानों पर ‘बलिदान बैज’ को लेकर हुए विवाद में आया खेल मंत्री का बयान

Powered By 

ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने अपने वनडे करियर में महज दो मैच ही खेले हैं। टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक हेंड्रिक्स ने कहा, “मैं ये नहीं कहने जा रहा हूं कि मैं स्‍टेन की जगह भरने में सक्षम हूं। मैं अपने खेलने की कला के साथ इंग्‍लैंड आया हूं। मेरे विश्‍व कप को लेकर मेरी अपनी महत्‍वकाक्षाएं हैं। मेरे पास जो भी काबिलियत है उससे मैं अच्‍छे से विरोधी टीमों के सामने चुनौती पेश करनेे की कोशिश करूंगा।

पढ़ें:- ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने खेली नाबाद 187 रन की पारी, इंडिया ए जीता

ब्‍यूरेन हेड्रिक्‍स अफ्रीकी टीम के स्‍टैंड बाय खिलाड़ियों की सूची में थे। इसके बावजूद उन्‍हें स्‍टेन के स्‍थान पर टीम में जगह मिलने पर विश्‍वास नहीं हुआ। उन्‍होंने कहा, “मैं टीवी देख रहा था जब मुझे फोन आया और बताया गया कि मुझे वर्ल्‍ड कप टीम में शामिल किया गया है। मुझे नहीं पता था कि मैं किस खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल हो रहा हूं। मैंने मीडिया रिपोर्ट्स देखी तो पता चला कि डेल स्‍टेन की जगह मुझे शामिल किया जा रहा है।”

पढ़ें:- आर्मी के ‘बलिदान बैज’ वाले धोनी के दस्‍ताने ICC को स्‍वीकार्य नहीं, BCCI से किया संपर्क

अनुभवी तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी पहले ही चोटिल हैं। हैमस्ट्रिंग इंजरी से ठीक होकर टीम में वापसी के लिए उन्‍हें एक और सप्‍ताह का वक्‍त लगेगा। इससे साफ है कि ब्‍यूरेन हेड्रिक्‍स का साउथ अफ्रीका के अगले मैच में प्‍लेइंग इलेवन में जगह पाना तय है।