विश्व कप: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का डोप टेस्ट किया गया
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सोमवार को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने डोप परीक्षण किया।
आईसीसी विश्व कप के पहले मुकाबले के लिए भारतीय जमकर तैयारी कर रही है। भारत को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है। टूर्नामेंट को सफल और सही तरीके से कराने के लिए आईसीसी प्रतिबद्ध है।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सोमवार को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने डोप परीक्षण किया। भारतीय खिलाड़ियों को भले ही राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) से डोप परीक्षण करवाने में दिक्कत हो लेकिन विश्व कप जैसी वैश्विक प्रतियोगिता में उन्हें हर हाल में डोप परीक्षण करवाना पड़ता है।
पढ़ें:- मैक्ग्रा बोले, इस विश्व कप में भारत के ‘युवराज’ हो सकते हैं, हार्दिक
वाडा से मान्यता प्राप्त एजेंसी यह परीक्षण करती है। इसके लिए कोई विशेष प्रणाली नहीं है और किसी भी खिलाड़ी को पेशाब का नमूना देने के लिए बुलाया जा सकता है। बुमराह को भी इसी तरह से रैंडम परीक्षण के लिए बुलाया गया।
बुमराह को इस विश्व कप सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जा रहा है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम बुमराह ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है।
पढ़ें:- द.अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी कुलदीप-चहल की जोड़ी !
वनडे में 2016 में डेब्यू करने के बाद से ही भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ बने हुए है। इस तेज गेंदबाज ने 49 मैचों में 22.15 की औसत से 85 विकेट लिए है। फटाफट क्रिकेट के इस दौर में भी उनका इकोनॉमी रेट 4.51 का रहा है।
इस बीच भारतीय मीडिया ने किसी सीनियर खिलाड़ी या कोच को नहीं भेजे जाने के कारण संवाददाता सम्मेलन का बहिष्कार किया। टीम प्रबंधन ने इसके लिए तीनों नेट गेंदबाजों दीपक चाहर, आवेश खान और खलील अहमद को भेजा था।