×

विश्व कप: द.अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी कुलदीप-चहल की जोड़ी !

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की धीमी गेंदबाजों के सामने कमजोरी को देखते हुए कुलदीप और चहल को पहले प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 3, 2019 9:08 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। यह मुकाबला 5 जून  (बुधवार) को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट के पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

इंग्लैंड के बदलते मौसम के कारण भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को होने वाले विश्व कप के अपने पहले मैच में गेंदबाजी संयोजन को लेकर थोड़ा परेशान है।

पढ़ें:- मीडिया ने किया भारतीय टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार

साउथम्पटन के एजिस बाउल की पिच सपाट रहने की संभावना है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की धीमी गेंदबाजों के सामने कमजोरी को देखते हुए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को पहले प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वार्म अप मैच में कुलदीप और चहल दोनों ने शानदार गेंदबाजी की थी। दोनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे। इस प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है खराब फॉर्म से गुजर रही प्रोटियाज टीम के खिलाफ टीम इंडिया इस स्पिन जोड़ी को उतार सकती है।

पढ़ें:- कुलदीप का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छा संकेत : युजवेंद्र चहल

वैसे सोमवार को बारिश होने और बुधवार को भी बादल छाये रहने और बारिश की भविष्यवाणी के कारण भुवनेश्वर कुमार को बाहर नहीं रखा जा सकता। ऐसी स्थिति में टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।

ऐसी स्थिति में टीम को कुलदीप या चहल में से किसी एक को बाहर रखना होगा। इसके अलावा उसे केदार जाधव और विजय शंकर में किसे अंतिम एकादश में रखना है, यह फैसला भी करना होगा।

TRENDING NOW

इंग्लैंड के खिलाफ हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने 21 रन से हराया था। इन दोनों ही मुकाबलों में टीम की गेंदबाजी बेअसर रही थी। इंग्लैंड ने 311 जबकि बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 330 रन का स्कोर खड़ा किया था।