×

कुलदीप का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छा संकेत : युजवेंद्र चहल

‘‘मुझे खुशी है कि कुलदीप ने वापसी की और वह आत्मविश्वास से भरपूर है। विश्व कप से पहले भारत के लिए यह अच्छा संकेत है।’’

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 29, 2019 2:28 PM IST

आईसीसी विश्व कप के पहले वार्म अप मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलने वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। टूर्नामेंट में उतरने से पहले टीम के कई सवालों का जवाब बांग्लादेश के खिलाफ मैच में मिल गया। खराब फॉर्म में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव ने विकेट हासिल किए तो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने शतक जमाया।

कुलदीप को फॉर्म हासिल करता देख उत्साहित लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि यह भारत के लिए अच्छी खबर है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में तीन विकेट लिए। इससे पहले आईपीएल में खराब फॉर्म के कारण वह कई मैचों से बाहर रहे थे।

पढ़ें- कुलदीप-चहल की फिरकी में फंसा बांग्‍लादेश, 95 रन से जीता भारत

चहल ने बांग्लादेश पर 95 रन से जीत के बाद कहा ,‘‘मुझे खुशी है कि कुलदीप ने वापसी की और वह आत्मविश्वास से भरपूर है। विश्व कप से पहले भारत के लिए यह अच्छा संकेत है। हम एक दूसरे पर भरोसा करते हैं। हम एक दूसरे को सात आठ साल से जानते हैं और हमारा तालमेल बेहतरीन है। मैं यदि पहले गेंदबाजी करता हूं तो उससे बात करता हूं और वह पहले करता है तो मुझसे राय लेता है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘मैच से पहले हम रणनीति बनाते हैं कि किसी खास बल्लेबाज को ज्यादा गुगली डालनी है या स्लाइडर्स।’’

चहल ने कहा ,‘‘हमारे पास अगर तीन चार तरह की गेंद है तो बल्लेबाज जल्दी हमें भांप नहीं सकता।’’

पढ़ें:- नंबर चार पर खेलेंगे केएल राहुल, कप्तान कोहली ने दिए संकेत

TRENDING NOW

भारत के लिए केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी ने शतक जमाए और चहल ने कहा कि बड़े स्कोर से स्पिनर्स पर से दबाव हट गया और वे गेंद को अधिक फ्लाइट करा सके। उन्होंने कहा ,‘‘विश्व कप से पहले बल्लेबाज अगर बड़ा स्कोर दे रहे हैं तो यह गेंदबाजों के लिए अच्छा है। ऐसे में उन पर दबाव नहीं रहता और वे गेंद को बखूबी फ्लाइट करा सकते हैं।’’