×

कुलदीप-चहल की फिरकी में फंसा बांग्‍लादेश, 95 रन से जीता भारत

मुशफिकुर रहीम ने 80 और लिटन दास ने 73 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Published: May 28, 2019, 11:39 PM (IST)
Edited: May 28, 2019, 11:51 PM (IST)

विश्‍व कप से पहले 10वें अभ्‍यास मैच में भारत ने बांग्‍लादेश पर 95 रन से बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्‍लेबाजी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी 113(78) और केएल राहुल 108(99) के शतक की मदद से टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 359/7 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान कुलदीप यादव और युजवेंद चहल ने तीन-तीन विकेट निकाल भारत की जीत को बेहद आसान बना दिया। जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट निकाले।

पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें।

लक्ष्‍य का पीछा करने करने के दौरान लिटन दास और सौम्‍य सरकार ने बांग्‍लादेश को अच्‍छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। सरकार 10वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए। नए बल्‍लेबाज शाकिब अल हसन 0(1) बिना खाता खोले अगली ही गेंद पर बोल्‍ड हो गए।

पढ़ें:- ‘विश्‍व कप में ऑस्‍ट्रेलिया के मुख्‍य हथियार होंगे विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल’

जिसके बाद लिटन दास ने विकेटकीपर बल्‍लेबाज मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर पारी को संभाला। तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 120 रन की साझेदारी बनी।
32वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी की चुस्‍ती ने इस साझेदारी को तोड़ा। शॉट मारने के प्रयास में क्रीज से बाहर निकलकर खेल रहे दास को धोनी ने स्‍टंप आउट किया। वो 10 चौकों की मदद से 90 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हुए। यहां से बांग्‍लादेश की विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। अगली गेंद पर नए बल्‍लेबाज मोहम्‍मद मिथुन 0(1) एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए।

पढ़ें:- ‘मैंने जितने भी स्पिनर्स का सामना किया उसमें राशिद खान सबसे खतरनाक’

TRENDING NOW

महमूदुल्‍लाह नौ रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्‍ड हुए। मुश्किल वक्‍त में टीम को सेट बल्‍लेबाज मुशफिकुर से काफी उम्‍मीदें थी। हालांकि रन और गेंद के बीच बढ़ते अंतर के कारण वो भी ज्‍यादा देर तक टिक कर नहीं खेल पाए। वो अपने शतक से 10 रन से चूक गए। कुलदीप ने उन्‍हें 40वें ओवर में टीम के 216 रन के स्‍कोर पर बोल्‍ड किया। जिसके बाद नए बल्‍लेबाज मोसाद्देक हुसैन 0(1) को अगली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक ने स्टंप आउट कर दिया। कुलदीप यादव को उनका विकेट मिला।बांग्‍लादेश की टीम 50वें ओवर में 264 रन पर ऑलआउट हो गई।