×

'विश्‍व कप में ऑस्‍ट्रेलिया के मुख्‍य हथियार होंगे विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल'

एक साल तक खराब दौर का सामना करने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम विश्‍व कप से पहले पूरी फॉर्म में नजर आ रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 28, 2019 4:33 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि विश्व कप में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में साथी और हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल टीम के लिए एक मुख्य अस्त्र होंगे।

पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के मुख्य मुकाबले शुरू होने से पहले लगातार दो अभ्यास मैच जीतकर अपने इरादे बता दिए हैं। टीम ने पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को और दूसरे मैच में श्रीलंका को मात दी है। मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ 36 गेंदों पर 36 रन बनाए थे और एक विकेट भी हासिल किया था।

पढ़ें:- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को बताया ‘छुपा रुस्तम’

ऑस्ट्रेलिया के लिए 48 वनडे मैचों में अब तक 82 विकेट झटक चुके कमिंस का कहना है कि मैक्सवेल इस टूर्नामेंट में टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे और वह ऑस्ट्रेलिया को छठी बार विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

कमिंस ने आईसीसी वेबसाइट से कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने (मैक्सवेल) पिछले कई महीने से जिस तरह से बल्ले से मैच को हमारी ओर पलटा है वह शानदार रहा है। इसके अलावा 10 ओवर पूरे कराने के लिए वह एक अच्छा विकल्प भी हैं।”

पढ़ें:- ‘विश्‍व कप में हमारे मैच विनिंग प्‍लेयर्स को करना होगा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन’

उन्होंने कहा, “फील्डिंग में भी उनमें रन आउट करने और कैच लेने की शानदार कला है। वह संभवत हमारे छठे गेंदबाज भी हैं, लेकिन उनका दिन रहने पर वह पूरे 10 ओवर भी फेंक सकते हैं। वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। प्रशंसक भी हमसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं। हम पिछले 30-40 वर्षो में काफी सफल रहे हैं और इससे हमारा विश्वास बढ़ा हुआ है।”

30 वर्षीय मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के अब तक 100 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2700 रन बनाने के अलावा 50 विकेट भी हासिल किए हैं। कमिंस ने कहा, ” पिछले कुछ महीनों से हमने अपने खेल में निरंतरता बनाए रखा है। टेस्ट क्रिकेट से वनडे क्रिकेट में लौटना काफी मुश्किल होता है, लेकिन हमने एक टीम बनाई है।”

पढ़ें:- ‘उम्मीद है कि विश्व कप में बड़ी भूमिका निभाएंगे आंद्रे रसेल’

TRENDING NOW

उन्होंने साथ ही कहा, “लेकिन पिछले छह महीनों में हमने एक स्पेशल टीम बनाई है और हर किसी खिलाड़ी ने टीम में अपनी भूमिका को समझा है। अब हर किसी को ऐसा लगता है कि हम सब एक अच्छी जगह हैं। हाल के समय में टीम ने कई सारे मैच खेले हैं और अब आगे आने वाले मैचों के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है।”