अगले दस साल तक सुपर ओवर नहीं देखना चाहते हैं न्यूजीलैंड के चयनकर्ता
विश्व कप फाइनल के बाद न्यूजीलैंड टीम को तीन और मैचों में सुपर ओवर का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप 2019 के मशहूर फाइनल मैच में सुपर ओवर खेलने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और सुपर ओवर के बीच जैसे 36 का आंकड़ा बन गया हो। उस मैच में सुपर ओवर टाई करने के बावजूद खिताब हारने के बाद कीवी टीम अब तक तीन बार सुपर ओवर हार चुकी है।
विश्व कप फाइनल के बाद न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भी सुपर ओवर खेला जहां मेजबान कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पांच मैचों की ही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की मेजबानी के दौरान 0-3 से पीछे चल रही न्यूजीलैंड टीम ने आखिरी दोनों मैचों में सुपर ओवर खेले और हारे।
अब सुपर ओवर के न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता गाविन लार्सन इतने परेशान हो चुके हैं कि वो अगले दस साल तक सुपर ओवर नहीं देखना चाहते हैं। पीटीआई से हुई बातचीत में लार्सन ने कहा, “हम अब एक और सुपर ओवर नहीं देखना चाहते। मुझे नहीं लगता कि ये कोई मानसिक रुकावट है लेकिन हमें गेंदबाजी को लेकर अपनी रणनीति पर फिर से सोचने की जरूरत है।”
फिटनेस टेस्ट में पास हुए इशांत शर्मा, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेंलेगे
लार्सन ने आगे कहा, “आप जानते हैं कि हमने अक्सर (सुपर ओवर में) गेंद टिम साउदी को थमाई है क्योंकि वो सुपर ओवर में गेंदबाजी करने के लिए हमारे अनुभवी गेंदबाज हैं। शायद हमें बैठकर फिर से सोचने की जरूरत है कि हमारा सर्वश्रेष्ठ विकल्प कौन है। ईमानदारी से कहूं तो अगर मैं अगले दस साल तक सुपर ओवर नहीं देखता हूं तो मुझे बहुत खुशी होगी।”