×

फिटनेस टेस्ट में पास हुए इशांत शर्मा, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेंलेगे

भारतीय टीम 21 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 15, 2020 8:05 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है क्योंकि टेस्ट स्क्वाड के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वो 21 फरवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ईशांत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। उन्होंने कहा, “हां, उन्होंने (ईशांत) फिटनेस फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वो न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।”

इशांत को अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में टखने में चोट लग गई थी। ये चोट ग्रेड-3 की थी जिसके कारण ईशांत को छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी।

IPL की वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट को फायदा हुआ: मुख्य चयनकर्ता गाविन लार्सन

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निदेशक संजय भारद्वाज ने आईएएनएस से कहा था कि तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं क्योंकि उन्हें छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है।

उन्होंने कहा था, “उन्हें पूरी तरह से छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है। इसलिए इसकी बेहद कम संभावना है कि वो अगले महीने न्यूजीलैंड जा पाएं। जब वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे तब पता चलेगा कि उनकी स्थिति क्या है और वो कब ठीक तरह से चल सकते हैं।”

यशस्वी जायसवाल ने बताया- कैसे की दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर खेलने की तैयारी

इशांत को विदर्भ की दूसरी पारी के दौरान पांचवें ओवर में एड़ी में चोट लग गई थी। चोट के कारण वो मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था जहां रिपोर्ट में उन्हें गंभीर चोट लगने की बात सामने आई थी।

TRENDING NOW

भारत को न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 29 से चार फरवरी के बीचे खेला जाएगा।