This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
ILT20 का 11 जून से UAE में आगाज, रायुडू सहित कई शीर्ष खिलाड़ी करेंगे शिरकत
भारत के अंबाती रायुडू भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. वह घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं और इस टूर्नामेंट में खेलने के पात्र हैं.
Written by Vanson Soral
Published: May 15, 2024, 10:22 PM (IST)
Edited: May 15, 2024, 11:30 PM (IST)

दुबई। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल जैसे दुनिया भर के स्टार खिलाड़ी 11 जनवरी से नौ फरवरी 2025 तक संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20) के तीसरे सत्र में हिस्सा लेंगे. आयोजकों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. भारत के अंबाती रायुडू भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. वह घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं और इस टूर्नामेंट में खेलने के पात्र हैं. रायुडू अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में भी खेलते हैं.
आईएल T20 में 34 मैचों का आयोजन किया जाएगा जो तीन स्थलों अबु धाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे. लीग में 6 फ्रेंचाइजी टीम अबु धाबी नाइट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर, दुबई कैपिटल्स, गल्फ जाइंट्स, एमआई एमिरेट्स और शारजाह वारियर्स हिस्सा लेंगी.
The @GulfGiants are eying the title they once held! Season 3 begins January 11, 2025 🏆💪#DPWorldILT20 #AllInForCricket@ilt20onzee @EmiratesCricket @DPWorldUAE @DP_World pic.twitter.com/qo05FnRtdX
— International League T20 (@ILT20Official) May 15, 2024TRENDING NOW
फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कुछ बड़े नाम यहां खेलते हुए नजर आएंगे जिसमें मथीशा पथिराना, रहमानुल्लाह गुरबाज, सैम बिलिंग्स, डेविड विली, सुनील नारायण, टिम डेविड, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस वोक्स और मार्टिन गुप्टिल शामिल हैं. प्रशंसक इस टूर्नामेंट को जी के टीवी चैनलों और ओटीटी मंच जी5 पर देख सकते हैं.