दोस्त के बचाव में उतरे प्रधानमंत्री इमरान खान, सिद्धू को बताया शांतिदूत
पाकिस्तान के आर्मी चीफ से गले लगने को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की भारत में हो रही है आलोचना।
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के बाद से ही पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू विपक्ष और मीडिया के निशाने पर हैं। नवजोत सिंह सिद्धू शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के आर्मी चीफ से गले मिलते कैमरे में कैद हुए। एक तरफ पाकिस्तान लगातर सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है, वहीं दूसरी और सिद्धू पड़ोसी देश के आर्मी चीफ के गले लग रहे हैं।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी सिद्धू पर निशाना साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सिद्धू ने देश लौटने के बाद कहा, “मैं पाकिस्तान में शांति का पैगाम लेकर गया था। दोनों देशों के रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए ये बेहद जरूरी है। तमाम कड़वाहटों के बावजूद अटल बिहारी वाजपेयी और मोदी भी शांति का पैगाम लेकर पाकिस्तान जा चुके हैं।”
तमाम आलोचनाओं के बाद अब इमरान खान भी नवजोत सिंह सिद्धू के बचाव में सामने आ गए हैं। इमरान खान ने अपने ट्विटर पर लिखा, “मैं नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान में मेरे शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए शुक्रिया करना चाहता हूं। वो पाकिस्तन में शांतिदूत बनकर आए। पाकिस्तान की आवाम ने उन्हें बहुत प्यार दिया। भारत में जो भी लोग इस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना कर रहे हैं वो इस क्षेत्र की शांति को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। शांति के बिना हम लोग तरक्की नहीं कर सकते हैं।”