×

रिषभ पंत और केएल राहुल ने नॉटिंघम में 10 कैच लपक बनाया कीर्तिमान

नॉटिंघम टेस्‍ट में भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 21, 2018 7:55 PM IST

नॉटिंघम टेस्‍ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। भारत जीत से महज छह विकेट दूर है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए। विराट कोहली ने पहली पारी में 97 रन बनाए तो दूसरी पारी में 103 रन बनाकर मैच में अपने 200 रन पूरे किए। हार्दिक पांड्या ने भी अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ-साथ इंग्‍लैंड के पांच विकेट चटकाए। रिषभ पंत ने इस मैच में अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया तो अपना पहला रन छक्‍के के साथ बनाकर ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने।

रिषभ पंत और केएल राहुल ने लपके पांच-पांच कैच

रिषभ पंत ने नॉटिंघम टेस्‍ट में अब केएल राहुल के साथ मिलकर भी एक रिकॉर्ड बना दिया है। रिषभ पंत पहले ही इस मैच में विकेट के पीछे रहते हुए पांच कैच पकड़ चुके हैं। अब इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में केएल राहुल ने भी इस मैच में अपने पांच कैच लपक लिए है। राहुल ने दूसरी पारी में एलिस्‍टर कुक और जो रूट का कैच पकड़ा तो पहली पारी में जो रूट, जोनी बेयरस्‍टो और बेन स्‍टोक्‍स का कैच पकड़ उन्‍हें पवेलियन का रास्‍ता दिखाया।

रिषभ पंत, केएल राहुल देश की चौथी जोड़ी बनी

TRENDING NOW

रिषभ पंत और केएल राहुल की जोड़ी अब चौथी ऐसी भारतीय जोड़ी बन गई है जिसने एक मैच में पांच या पांच से ज्‍यादा कैच पकड़े हों। आखिरी बार साल 2000 में सौरव गांगुली और एसएस दास ने एक ही मैच में पांच-पांच कैच पकड़े थे। ये मैच बांग्‍लादेश के खिलाफ ढाका में खेला गया था। साल 1992 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में के. श्रीकांत और किरन मोरे ने पांच-पांच विकेट लिए थे। 1989 में पाकिस्‍तान के खिलाफ कराची में मोहम्मद अजहरुद्दीन और किरन मोरे ने पहली बार भारत की तरफ से ये कारनामा किया था।