×

डेब्‍यू टेस्‍ट में पांच कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय बने रिषभ पंत

नॉटिंघम टेस्‍ट में भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - August 19, 2018 9:33 PM IST

भारत और इंग्‍लैंड के बीच नॉटिंघम टेस्‍ट का दूसरा दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। अपनी पहली पारी में 329 रन बनाने के बाद मेजबान इंग्‍लैंड बल्‍लेबाजी के लिए आई। दूसरे सेशन में इंग्‍लैंड की लगभग पूरी टीम पूरी टीम आउट होकर पवेलियन लौट गई। मैदान पर जोस बटलर के साथ 11वें नंबर के खिलाड़ी जेम्‍स एंडरसन मैदान पर हैं। मैदान पर जोस बटलर के साथ 11वें नंबर के खिलाड़ी जेम्‍स एंडरसन हैं। इंग्‍लैंड का स्‍कोर 158/9 है।

डेब्‍यू टेस्‍ट में पांच कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय

हार्दिक पांड्या ने पांच विकेट हॉल अपने नाम कर अंग्रेज टीम के बल्‍लेबाजी क्रम की पूरी तरह से कमर तोड़ दी। ये पहली बार है जब हार्दिक पांड्या ने टेस्‍ट क्रिकेट में ये कमाल किया है। इस मैच में बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले 20 साल के रिषभ पंत ने भी अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया।

पंत ने मैच में पांच कैच पकड़े। इसके साथ ही वो अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में पांच कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पंत ने मैच के पहले दिन छक्‍के के साथ पहला रन बनाकर भी डेब्‍यू टेस्‍ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय का खिताब अपने नाम किया था।

केवल दो खिलाड़ी पहले कर चुके हैं ये कारनामा

TRENDING NOW

वहीं, अगर डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में सबसे ज्‍यादा कैच पकड़ने की बात करें तो सबसे पहले ये कारनाम साल 1966 में ऑस्‍ट्रेलिया के बायन तेबर के नाम था। इसके 12 साल बाद 1978 में ऑस्‍ट्रेलिया के ही जोन मैक्‍लीन ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इन दोनों खिलाड़ियों के बाद ऐसा करने वाले रिषभ पंत तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।