IND A vs SA A: भारत के लिए डेब्‍यू से पहले शुबमन गिल की धमाकेदार पारी

शुबमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्‍ट टीम में भी जगह दी गई है।

By Press Trust of India Last Updated on - September 17, 2019 6:38 PM IST

शुबमन गिल के 92 रन की मदद से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर तीन विकेट पर 233 रन बना लिये थे।

सलामी बल्लेबाज गिल ने 12 चौके और एक छक्का लगाया। वह शतक से आठ रन से चूक गए। इससे पहले शुरूआती टेस्ट में भी वह 90 रन पर आउट हो गए थे।

Powered By 

पढ़ें:- IND vs SA, 2nd T20I: जानें, कैसा रहेगा दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान मौसम

भारतीय टीम से बाहर करूण नायर 78 और रिद्धिमान साहा 36 रन बनाकर खेल रहे थे जब खराब रोशनी के कारण 74 ओवरों में खेल रोकना पड़ा।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारत ए की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन पांच रन बनाकर छठे ओवर में लुंगी एंगिडी की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए।

गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने 39 ओवर टिककर बल्लेबाजी की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। उनके आउट होने के समय स्कोर दो विकेट पर 31 रन था।

पढ़ें:- विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे रिषभ, शिखर और नवदीप सैनी

वर्नोन फिलैंडर की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने काफी अनुशासित प्रदर्शन किया। गिल ने स्पिनर डेन पीट का संभलकर सामना किया। उन्होंने नायर के साथ तीसरे विकेट के लिये 34 ओवर में 135 रन की साझेदारी की। गिल लुथु सिपाम्ला की गेंद पर सेनुरान मुथुस्वामी को कैच देकर आउट हुए।

नायर ने साहा के साथ चौथे विकेट की नाबाद साझेदारी में 67 रन जोड़ लिये हैं।