×

विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे रिषभ, शिखर और नवदीप सैनी

विजय हजारे ट्रॉफी 24 सितंबर से शुरू हो रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 17, 2019 5:10 PM IST

भारतीय क्रिकेट के मौजूदा घरेलू सीजन के दौरान विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 26 सितंबर से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट 13 अक्‍टूबर को खत्‍म होगा। आगामी सीजन में भारतीय टीम के स्‍टार शिखर धवन, रिषभ पंत और नवदीप सैनी दिल्‍ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

पढ़ें:- बेन स्‍टोक्‍स के जन्‍म से पहले ही उनके भाई-बहन की पिता ने कर दी थी हत्‍या

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दो अक्‍टूबर से टेस्‍ट सीरीज शुरू हो रही है। ऐसे में पंत घरेलू सीजन में कितने मैच खेल पाएंगे यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है। शिखर धवन टेस्‍ट टीम से बाहर हैं। वहीं, युवा नवदीप सैनी को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में दोनों का दिल्‍ली के लिए खेलना लगभग तय है।

डीडीसीए के चेयरमैन रजत शर्मा ने कहा, “हमारे लिए यह अच्‍छी बात है कि रिषभ, शिखर और सैनी दिल्‍ली की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्‍हें जैसे ही मौका मिलेगा, वो दिल्‍ली के लिए खेलेंगे। विराट कोहली और इशांत शर्मा भी दिल्‍ली के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं। मुझे विश्‍वास है कि अगर संभव हुआ तो वो दिल्‍ली के लिए भी खेलते नजर आएंगे।”

पढ़े:- नए बल्‍लेबाजी कोच ने रिंंषभ के खेल को लेकर की सख्‍त टिप्‍पणी, बोले…

रजत शर्मा ने कहा, “इन खिलाड़ियों ने हाल ही में संपन्‍न हुए वार्षिक अवॉर्ड समारोह के दौरान दिल्‍ली के लिए खेलने का फैन्‍स से वादा किया था। यह दिखाता है कि दिल्‍ली के क्रिकेट को आगे लेजाने के लिए व खिताब जीतने के लिए डीडीसीए और दिल्‍ली के खिलाड़ी एक पेज पर ही हैं।”

TRENDING NOW

डीडीसीए ने ट्विटर के माध्‍यम से बताया कि तीनों खिलाड़ी आगामी घरेलू टूर्नामेंट के दौरान उपलब्‍ध रहेंगे। पूर्व बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर भी कई बार यह कह चुके हैं कि भारतीय टीम के बल्‍लेबाजों को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए।