IND vs AFG: रोहित शर्मा की नजरें महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड पर
रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के बाद रोहित ने ने कहा था कि उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद कुछ बड़ा करने को लेकर प्रतिबद्ध है. भारतीय कप्तान खुद…
रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के बाद रोहित ने ने कहा था कि उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद कुछ बड़ा करने को लेकर प्रतिबद्ध है. भारतीय कप्तान खुद भी गुरुवार से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही टी20 इंटरनैशनल सीरीज के दौरान बड़ा कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. 1 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी टी20 इंटरनैशनल सीरीज है. रोहित खुद भी 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में लौटे हैं.
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव चोट के चलते इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम की सिलेक्शन कमिटी ने रोहित पर फिर कप्तानी का भरोसा जताया. इसके साथ ही विराट कोहली की भी इस फॉर्मेट में वापसी हुई है. रोहित और विराट के आने का अर्थ यह है कि सिलेक्टर्स ने अभी भी इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप की प्लानिंग का हिस्सा बनाया हुआ है.
रोहित अब एक और आईसीसी टूर्नमेंट की तैयारी में जुट गए हैं. और इस बीच अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान ही रोहित भारत के सबसे कामयाब टी20 इंटरनैशनल कप्तान बन सकते हैं. फिलहाल रोहित सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी से पीछे हैं.
रोहित ने 51 टी20 इंटरनैशनल मैचों में भारत की कप्तानी की है. वहीं धोनी ने 72 टी20 इंटरनैशनल मैचों में भारत की कमान संभाली है. रोहित की कप्तानी में भारत ने 39 और धोनी की कप्तानी में 42 मैच जीते हैं. अब रोहित के पास संयुक्त रूप से भारत के सबसे सफल टी20 इंटरनैशनल कप्तान बनने का मौका है.
असगर अफगान (अफगानिस्तान)- 42
महेंद्र सिंह धोनी (भारत)- 42
बाबर आजम (पाकिस्तान)
इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) -42
ब्रायन मसाबा (युगांडा)- 42
आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)- 40
रोहित शर्मा (भारत)- 39
भारतीय टीम अगर सीरीज के तीनों मैच जीत जाती है तो रोहित धोनी की बराबरी कर लेंगे. जीत प्रतिशत के हिसाब से रोहित भारत के सबसे सफल टी20 इंटरनैशनल कप्तान हैं. उनका जीत प्रतिशत 76.74 का है और वहीं विराट कोहली का 60 का. कोहली ने 50 टी20 इंटरनैशनल में भारत की कप्तानी की और 30 में जीत हासिल की.