ENG vs IND: शार्दुल ठाकुर या नितिश कुमार रेड्डी, हरभजन सिंह ने दिया टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन का जवाब
शार्दुल ठाकुर और नितिश कुमार रेड्डी में से किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए. यह सवाल बहुत अहम है. और टीम मैनेजमेंट यानी कोच और कप्तान मिलकर इसके तमाम पहलुओं पर विचार कर रहे होंगे. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इस पर अपनी राय दी है.
नई दिल्ली: शार्दुल ठाकुर को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन कभी निरंतर नहीं रहा है. इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जगह भारतीय टीम में कभी पक्की नहीं हो पाई है. हालांकि कई मौकों पर उन्होंने बल्ले से उपयोगी खेल दिखाया है. लेकिन हाल ही में इंट्रा-स्क्वॉड वॉर्म-अप मैच में उन्होंने सेंचुरी लगाकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना दावा ठोक दिया है. इसके साथ ही उन्होंने विकेट भी अपने नाम किए. हाल ही में नितिश कुमार रेड्डी भी टेस्ट क्रिकेट में पेस-बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेलते रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मेलबर्न में शतक भी लगाया.
अब टीम प्रबंधन के सामने यह एक अहम सवाल है कि इन दोनों में से किसे प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए. ये दोनों बल्लेबाज लोअर मिडल-ऑर्डर में खेलते हैं और टीम के लिए उपयोगी योगदान दे सकते हैं. टीम के सामने कशमकश हो सकती है लेकिन टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना फैसला कर लिया है. लेकिन हरभजन ने शार्दुल ठाकुर को तरजीह दी है. हरभजन का मानना है कि फास्ट-बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर उनका दावा ज्यादा मजबूत है.
उन्होंने कहा, ‘भारत को ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो बल्लेबाजी कर सके. भारत के पास नंबर सात और नंबर 8 तक बल्लेबाजी है. आपके यह देखना होगा कि कौन गेंदबाजी कर वे विकेट निकाल सकता है. न कि ऐसा खिलाड़ी जो बल्लेबाजी करे और थोड़ी बहुत गेंदबाजी कर सके.’
हरभजन ने आगे कहा, ‘और, मेरी नजर में यहां शार्दुल पर नितिश कुमार रेड्डी भारी पड़ते हैं. नितिश एक प्योर बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी कर सकते हैं. लेकिन मैंने उन्हें आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा….’
टीम इंडिया के महान गेंदबाज रहे हरभजन ने कहा, ‘गौतम गंभीर वहां हैं. वह काफी क्षमतावान कोच हैं. और मुझे पूरा यकीन है कि वह सही फैसला लेंगे.’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में नितिश ने सभी पांचों टेस्ट मैच खेले. और मेलबर्न में उन्होंने सेंचुरी भी लगाई थी. वहीं शार्दुल ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2023 में खेला था. उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 31 विकेट लिए थे. और कुल 331 रन बनाए थे.
इंट्रा-स्क्वॉड मैच के दौरान शार्दुल ने 68 गेंद पर 122 रन बनाए. सरफराज खान के अलावा वह दूसरे इंडिया-ए के बल्लेबाज रहे जिन्होंने बैकेनहम में सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ सेंचुरी लगाई. इस बीच, मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और बीसीसीआई के सेंटर फॉर एक्सीलेंस के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण वहीं थे जब उन्होंने सेंचुरी लगाई.