ENG vs IND: भारत को कितने स्कोर पर रोकना चाहेगा इंग्लैंड... ओली पोप ने क्या कहा

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जान रहे टेस्ट मैच में अभी दो दिन का वक्त बाकी है. भारत की बढ़त 96 रन की है. और उसके हाथ में 8 विकेट बाकी है. भारतीय टीम चाहेगी कि वह जल्दी और ज्यादा रन बनाकर इंग्लैंड को दबाव में लाने की कोशिश करें. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की कोशिश भारत को जल्द-जल्द से आउट करने की होगी. इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप का कहना है कि वह टारगेट के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 23, 2025 8:35 AM IST

लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट अब बराबरी पर है. भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए. और इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर सिमटी. भारत को पहली पारी में 6 रन की बढ़त मिली. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दो विकेट पर 90 रन बना लिए थे. और उसकी कुल बढ़त 96 रन हो गई है. अब सवाल यह है कि भारतीय टीम इंग्लैंड को कितने रन का टारगेट देना चाहेगी. और इंग्लैंड कितने रन के लक्ष्य को हासिल करना चाहेगा.

हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप का कहना है कि टीम किसी निश्चित लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रही है. लेकिन वह भारत को जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी. और जितना जल्दी वह भारत को आउट कर दे उतना बेहतर होगा.

Powered By 

पोप ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘लोकेश राहुल हमारे लिए महत्वपूर्ण विकेट होंगे. लक्ष्य को लेकर कोई निश्चित संख्या नहीं है लेकिन लक्ष्य जितना कम रहेगा उतना अच्छा होगा. आउटफील्ड अच्छी है और अगर अंदर खड़े फील्डिंग को पछाड़ दिया तो गेंद चार रन के लिए जाती है.’

पोप ने इंग्लैंड की पहली पारी में सर्वाधिक 106 रन बनाए लेकिन उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए काफी आसान नहीं थी.

उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम ने एक दिन और थोड़ी देर धूप में बल्लेबाजी की, फिर बादल छा गए इसलिए मुझे पता था कि (मेरे शतक के लिए ) यह मुश्किल होगा. अच्छी गेंदों का सम्मान करें और खराब गेंदों रन रन बनाएं. मैं इन परिस्थतियों और पिच को जानता हूं, सही उछाल, तेज आउटफील्ड, थोड़ा स्विंग हो सकता है. जितना हो सके उतना देर से खेला, स्क्वायर खेला और स्विंग के साथ रन बनाए.’

पोप ने कहा, ‘पिछली सीरीज (भारत में) मैं अंतिम चार मैच में मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. मैं आखिरी पारी के आगे से फिर शुरुआत करूंगा. चाहे वह शून्य हो या शतक.’