×

VIDEO: मैदान पर भिड़े मोहम्मद सिराज और कुसल मेंडिस, हुई तीखी बहस

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज और कुसल मेंडिस के बीच जमकर बहस हुई. दोनों एक दूसरे से काफी नाराज नजर आए.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Aug 07, 2024, 06:52 PM (IST)
Edited: Aug 07, 2024, 06:52 PM (IST)

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी है. सीरीज में मेजबान श्रीलंका ने भारत पर बढ़त बनाकर रखा है. श्रीलंकाई टीम अभी 1-0 से आगे है. ऐसे में भारत को अगर सीरीज को बचानी है तो हर हाल में तीसरा मुकाबला जीतना होगा.

तीसरे मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाजी दौरान मैदान पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस के बीच मैदन पर जबरदस्त भिड़ंत हो गई. सिराज और मेंडिस के भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सिराज और मेंडिस में हुई भिड़ंत

कुसल मेंडिस और मोहम्मद सिराज के भिड़ने की घटना श्रीलंकाई पारी के 39वें ओवर में घटी. इस ओवर की तीसरी गेंद को सिराज ने बल्लेबाज के अंदर की ओर डाला. जिसे कुसल मेंडिस ने अपने शरीर के नजदीक सुरक्षात्मक तरीके से खेला. मेंडिस द्वारा इस गेंद को रोके जाने के बाद मोहम्मद सिराज कुछ बोलते हुए नजर आते हैं. इस दौारान सिराज काफी गुस्से में नजर आते हैं.

सिराज को गुस्सा करते देख कुसल मेंडिस भी अपना आपा खोते हुए दिखते है. वह भी सिराज को लगातार जवाब देते हुए नजर आते हैं. दोनों के बीच जमकर बहस होते हुए नजर आती है. हालांकि थोड़ी देर में सिराज अपने गेंदबाजी रनअप की ओर जाते हुए नजर आते हैं और मेंडिस अपने बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना शुरू कर देते हैं.

TRENDING NOW

श्रीलंका ने भारत को दिया 249 रन का लक्ष्य

मुकाबले की बात करें तो इसमें श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 248 रन बनाए. श्रीलंकाई टीम की ओर से अविष्का फर्नांडो ने सबसे अधिक 102 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 96 रन बनाए. फर्नांडो के अलावा कुसल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंद पर 4 चौके की मदद से 59 रन की बहुमूल्य पारी खेली.