टीम इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच रोमांचक होगी T20 सीरीज : रीफर

वेस्टइंडीज की टी-20 टीम हालात के अनुकूल ढलने के लिए फ्लोरिडा पहुंच गई है।

By Press Trust of India Last Published on - August 1, 2019 6:42 PM IST

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच फ्लायड रीफर को यकीन है कि कीरोन पोलार्ड और सुनील नारायण की वापसी से भारत के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज काफी रोमांचक होगी।

पढ़ें: कोहली के प्रोटोकॉल तोड़ने को CoA ने बताया ‘अभिव्यक्ति की आजादी’

Powered By 

वेस्टइंडीज की टी-20 टीम हालात के अनुकूल ढलने के लिए फ्लोरिडा पहुंच गई है। रीफर ने इसे युवा और अनुभवी टीम का अच्छा मिश्रण बताया है।

रीफर ने कहा, ‘यह टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। यह काफी रोमांचक स्पताहांत होगा जिसमें दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पोलार्ड और नारायण जैसे खिलाड़ी फिर टीम में हैं। उनके साथ कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट भी हैं जिनके पास इस प्रारूप का काफी अनुभव है।

पढ़ें: शास्त्री नहीं बल्कि कर्स्टन और कुंबले हैं टीम इंडिया के सबसे सफल कोच

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास खारी पियरे के रूप में युवा स्पिनर है जो पिछले साल भारत में खेला था। वह अच्छा फील्डर भी है। एंथोनी ब्रेंबल शानदार प्रथम श्रेणी क्रिकेटर है
और गयाना के लिए उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। वह अब इस स्तर पर अपने फन का लोहा मनवाने को बेताब है।’

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच तीन अगस्‍त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा।