×

'बाहर होने के बाद अब विंडीज विश्‍व कप में सम्‍मान के लिए खेले'

अफगानिस्‍तान, साउथ अफ्रीका के बाद सेमीफाइल की दौड़ से बाहर होने वाली वेस्‍टइंडीज तीसरी टीम बनी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 28, 2019 11:08 PM IST

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फ्लॉयड रीफर ने आईसीसी विश्व कप में खिताबी दौड़ से बाहर होने के बाद टीम को आत्म-सम्मान के लिए खेलने को कहा है। अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 421 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज का टूर्नामेंट में उलट फेर करने वाला छुपा रुस्तम माना जा रहा था । टीम हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले को जीतने के बाद अगले छह मैच में सफलता से महरुम रही।

पढ़ें:- बेयरस्‍टो के बयान पर भड़के माइकल वॉन, बोले- ऐसी नकारात्‍मकता..

भारत से गुरुवार को 125 रन से हार के बाद टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी। टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले रिचर्ड पायबस की जगह कोच बने रीफर ने श्रीलंका और आफगानिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी।

रीफर ने कहा, ‘‘ विश्व कप अभियान को लेकर हमने आपस में चर्चा की और हम टूर्नामेंट को मजबूत टीम की तरह खत्म करना चाहते है। हम आत्म-सम्मान के लिए खेल रहे है, हमें यह पता है कि घरेलू प्रशंसक हमारे साथ है और हम उनका प्रतिनिधित्व कर रहे है।’’

पढ़ें:- दो साल बाद एक बार फिर SA-SL मैच के दौरान हुआ अनोखा संजोग

TRENDING NOW

रीफर ने कहा, ‘‘ यह हमारी यात्रा के बारे में है, विश्व कप के बाद भी क्रिकेट जारी रहेगा और हमें जीत का मंत्र ढूंढना होगा।’’