'अंगूठे पर लगी गेंद चिंता की बात नहीं, पहले टेस्ट के लिए ठीक हो जाऊंगा'

कप्तान कोहली बोले- फ्रेक्चर नहीं है। जब गेंद लगी तो मुझे लगा कि मौजूदा स्थिति की तुलना में स्थिति काफी बदतर होगी

By Press Trust of India Last Published on - August 15, 2019 1:09 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत की जीत के दौरान उनके दायें हाथ के अंगूठे पर गेंद लगने से फ्रेक्चर नहीं हुआ है और 22 अगस्त से शुरू हो रहे पहले टेस्ट तक वह ठीक हो जाएंगे।

पढ़ेें: मैंने अभी संन्यास की घोषणा नहीं की : क्रिस गेल

Powered By 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी के 27वें ओवर में केमार रोच की बाउंसर कोहली के दायें हाथ के अंगूठे में लगी। भारतीय कप्तान को इसके बाद दर्द से परेशान देखा गया लेकिन फिजियो के उपचार के बाद उन्होंने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया और श्रृंखला में 2-0 से जीत दिलाई।

कोहली ने बुधवार को मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि फ्रेक्चर है क्योंकि अगर ऐसा होता तो मैं बल्लेबाजी जारी नहीं रख पाता। सिर्फ नाखून टूटा है।’

पढ़ें: ‘बीसीसीआई से मान्यता मिलना उत्तराखण्ड के लिए विशेष उपलब्धि’

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अंगूठे की चोट के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा, ‘भाग्य से फ्रेक्चर नहीं है। जब गेंद लगी तो मुझे लगा कि मौजूदा स्थिति की तुलना में स्थिति काफी बदतर होगी। लेकिन फ्रेक्चर नहीं है और मुझे पहले टेस्ट के लिए अच्छी स्थिति में होना चाहिए।’

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट नॉर्थ साउंड में 22 अगस्त से खेला जाएगा।