श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक, भारत की ओर से खेलने का भरा दम
श्रेयस अय्यर ने मैच के तीसरे दिन धुआंधार बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया।

मुंबई। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का श्रेयष अय्यर का अभियान लगातार जारी है और मुंबई के इस युवा आक्रामक बल्लेबाज को भरोसा है कि एक दिन निश्चित तौर पर उन्हें भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के तीसरे दिन भारत ए की ओर से शतक जमाने वाले 22 साल के अय्यर ने कहा, “मैं इसके बारे में अधिक नहीं सोचता, मैं खेलने और जितना अधिक संभव हो उतने रन बनाने की कोशिश करता हूं। फिलहाल टीम में जगह नहीं है लेकिन मुझे पता है कि मुझे निश्चित तौर पर देश के लिए खेलने का मौका मिलेगा।” ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी सात विकेट पर 469 रन बनाकर घोषित की जिसके जवाब में भारत ए ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में चार विकेट पर 214 रन बना लिए हैं। [ये भी पढ़ें: भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया, अभ्यास मैच, तीसरा दिन(लाइव ब्लॉग): श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक]
अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों विशेषकर नाथन लियोन को बांग्लादेश के स्पिनरों से बेहतर बताया जिनका सामना हाल में हैदराबाद में अभ्यास मैच में करते हुए उन्होंने शतक जड़ा था। भारत के खिलाफ चार टेस्ट की आगामी श्रृंखला के लिए लियोन ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष स्पिनर हैं। उन्होंने कहा, “वे काफी अच्छे हैं, विशेषकर लियोन, वे गेंद को काफी फ्लाइट नहीं देते। वे बांग्लादेश के स्पिनरों से काफी बेहतर हैं। मुझे बड़े शॉट खेलने के लिए क्रीज से बाहर आना पड़ा।” अय्यर ने कहा कि विकेटकीपर मैथ्यू वेड और उप कप्तान डेविड वॉर्नर ने उनके खिलाफ छींटाकशी की थी लेकिन उनपर इसका असर नहीं पड़ा क्योंकि भारत ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्हें इसकी आदत पड़ गई थी।