×

भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया, अभ्यास मैच: मैच ड्रॉ पर हुआ समाप्त

भारत के श्रेयस अय्यर ने दोहरा शतक जमाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - February 19, 2017 4:43 PM IST

भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया (File Photo)
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया (File Photo)

नमस्कार, आदाब! क्रिकेटकंट्री हिंदी की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। आज भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच का अंतिम दिन है। मैच के दूसरे दिन भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 467/7(घोषित) के जवाब में 176/4 का स्कोर बना लिया था। इस तरह टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 293 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत के दो बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 85* और रिषभ पंत 3* रन बनाकर खेल रहे थे।

इससे पहले खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 469/7 के साथ घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ 107(रिटायर्ड हर्ट), शॉन मार्श 104(रिटायर्ड हर्ट), मिचेल मार्श 75 और मैथ्यू वेड ने 64 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजी में नवदीप सैनी सबसे सफल रहे और उन्होंने कुल दो विकेट लेने में सफलता अर्जित की। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, शाहबाज नदीम अखिल हेरवाडकर ने एक- एक विकेट लिए। फुल स्कोरकार्ड: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट पुणे में

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बेहद धीमी शुरुआत की और पहले 10 ओवरों तक 1 के रन रेट से रन बनाए। 11वें ओवर में स्पिनर नाथन ल्योन ने अखिल हेरवाडकर 4(36) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया और इस तरह टीम इंडिया का पहला विकेट 19 के कुल योग पर गिर गया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर आए और उन्होंने प्रियांक पांचाल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन इसी बीच ल्योन की गेंद पर अक्रॉस द लाइन स्ट्रोक खेलने गए पांचाल हैंड्सकॉम्ब को कैच दे बैठे और ल्योन का दूसरा शिकार बने। भारत का दूसरा विकेट 63 रनों के कुल योग पर गिरा। पांचाल ने 62 गेंदों में 36 रन बनाए। ऐसी विपरीत परिस्थिति में जरूरत थी कि कोई एक भारतीय बल्लेबाज टिककर खेले। उसकी भूमिका श्रेयस अय्यर ने बखूबी निभाई और मैदान के चारों ओर स्ट्रोक खेले।

TRENDING NOW

वह टेस्ट नहीं बल्कि वनडे अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए। वह चौके तो जड़ ही रहे थे साथ ही छक्के जड़ने में भी कोई गुरेज नहीं कर रहे थे। अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए अंकित बावने(25) के साथ 57 रनों की साझेदारी की। अंकित को जैक्सन बर्ड ने पगबाधा आउट कर दिया। अंकित जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 120/3 था। उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या आए। पांड्या ने धीमी बल्लेबाजी की और पारी को आगे बढ़ाने लगे। लेकिन दिन के अंतिम सत्र में वह 19 रन बनाकर बर्ड की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे। इस तरह टीम इंडिया का चौथा विकेट 172 के स्कोर पर गिर गया। दिन का खेल खत्म होने तक श्रेयस अय्यर 85 और रिषभ पंत 4 रनों पर नाबाद हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से जैक्सन बर्ड और नाथन ल्योन ने दो- दो विकेट लिए हैं।