इमर्जिंग महिला एशिया कप और बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान
इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए लेग स्पिनर देविका वैद्य को भारत-ए महिला टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
बांग्लादेश दौरे के साथ-साथ श्रीलंका में अक्टूबर में होने वाले एसीसी इमर्जिग महिला एशिया कप के लिए लेग स्पिनर देविका वैद्य को भारत-ए महिला टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
पढ़ें:- फाफ डु प्लेसिस को वनडे, टी20 की कप्तानी से हटाने पर टीम डायरेक्टर बोले…
अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने टीम के चयन के लिए एक बैठक की। टीम चार अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी।
पढ़ें:- ‘भारत के धमकी देने की वजह से पाक दौरे पर नहीं आना चाहते हैं श्रीलंकाई खिलाड़ी’
भारतीय ए टीम : देविका वैद्य (कप्तान), एस, मेघना (उपकप्तान), यशिता भाटिया, तेजल हसाबनिस, तनुश्री सरकार, सिमरन बहादुर, नजरत परवीन, आर. कल्पना, मनाली दक्षिणी, काशामा सिंह, अंजली सरवानी, मीनू मानी, सुश्री डी. टीवी कंवर और राशी कनौजिया।