एंजेलो मैथ्यूज और लसिथ मलिंगा समेत श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के दौरे पर जाने से इंकार कर दिया है। बोर्ड के सुरक्षा इंतजामों को लेकर सारी जानकारी देने के बाद भी जब खिलाड़ी राजी नहीं हुए तो क्रिकेट श्रीलंका ने इन दस खिलाड़ियों को दौरे से बाहर रहने की इजाजत दे दी। लेकिन अब पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन ने इसका ठीकरा भारत के सिर फोड़ा है।
पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री हुसैन ने ट्वीट किया, “जानकार खेल कमेंटेटर्स ने मुझे बताया कि भारत ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को धमकी दी कि अगर वो पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना नहीं करेंगे तो उन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया जाएगा। ये बेहद तुच्छ चाल है, हमें भारतीय अधिकारियों की इस हरकत की निंदा करनी चाहिए।”
गौरतलब है कि हुसैन पहले भी भारत और बीसीसीआई के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां तक चुके हैं। हुसैन ने मई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची वनडे में भारतीय खिलाड़ियों के आर्मी कैप पहनने पर आईसीसी से शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि अगर आईसीसी इस मामले पर एक्शन नहीं लेता तो पाकिस्तान टीम भी कश्मीर में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ काली पट्टी पहनकर खेलेगी।
SLC ने मलिंगा, करुणारत्ने सहित इन 10 खिलाड़ियों को PAK दौरे पर नहीं जाने की इजाजत दी
साल 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका टीम की बस पर आतंकी हमला होने के बाद से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दौर रुका हुआ है। इस बीच वेस्टइंडीज और विश्व इलेवन टीम जिसमें कई श्रीलंकाई खिलाड़ी शामिल थे, पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। हालांकि श्रीलंका टीम के सीनियर खिलाड़ी अब भी पाक दौरे पर जाने के लिए तैयार नहीं हैं।