अंतिम दो वनडे के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं, सुरेश रैना बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम सीरीज के अंतिम दो वनडे मैच रांची और विशाखापत्तनम में खेलेगी

By Cricket Country Staff Last Updated on - October 24, 2016 4:50 PM IST
सीरीज में भारतीय टीम 2-1 की बढ़त बना चुकी है © IANS
सीरीज में भारतीय टीम 2-1 की बढ़त बना चुकी है © IANS

न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकि बचे दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। अंतिम दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। यानी भारतीय टीम पहले तीन वनडे के लिए चुनी गई टीम ही अंतिम दो मैचों में हिस्सा लेगी। हालांकि वायरल बुखार के कारण पहले 3 वनडे मैचों में नहीं खेल पाने वाले सुरेश रैना सीरीज से बाहर कर दिया गया है। रैना अभी भी बुखार से उबर नहीं पाए हैं। उनकी जगह टीम में किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। इस वजह से टीम के सदस्यों की संख्या 15 से 14 हो गई है।

भारतीय टीम सीरीज का चौथा वनडे मैच 26 अक्टूबर को रांची और पांचवां और अंतिम वनडे 29 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में खेलेगी। भारतीय टीम अब तक खेले गए 3 मैचों में 2 मैच जीत कर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले चुकी है। पहले वनडे मैच में भारत ने किवी टीम को 6 विकेट से हराया था तो दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए भारत को 6 रनों से हराया। रविवार को मोहाली में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को एक बार फिर से 7 विकेट से शिकस्त देते हुए सीरीज में फिर से बढ़त बना ली।

Powered By 

भारत की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी। विराट ने जहां एक ओर अपने वनडे करियर का 26वां शतक बनाया तो धोनी ने 80 रनों की शानदार पारी खेली। धोनी ने इस मैच में अपने वनडे करियर में 9,000 रन पूरे किये। इन दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी निभाकर भारत को ना सिर्फ मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला बल्कि शानदार जीत दिलाई। अंतिम दो वनडे मैचों के लिए टीम इस प्रकार है। [Also Read: एक दूसरे की तारीफ में बोले विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी]

भारत:
रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मंदीप सिंह, धवन कुलकर्णी, जयंत यादव।