×

एक दूसरे की तारीफ में बोले विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी

दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जीत की आधारशिला रखी

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - October 24, 2016 4:00 PM IST

धोनी और कोहली ने चौथे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी निभाई © Getty Images(file photo)
धोनी और कोहली ने चौथे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी निभाई © Getty Images(file photo)

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उपकप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में रविवार को हुए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में मिली जीत पर एक-दूसरे की सराहना की। पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर हुए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को उसके दो कप्तानों ने जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। सबसे सफल कप्तानों में शुमार धोनी(80) और सभी प्रारूपों में भविष्य के कप्तान के तौर पर देखे जा रहे कोहली(नाबाद 154) की नायाब पारियों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया।

मैच के बाद धोनी ने कहा, “कोहली के साथ की बल्लेबाजी से मदद मिली और इसी कारण से हम बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में कामयाब रहे। धोनी ने आगे कहा कि शुरुआत से ही कोहली अपने खेल में सुधार करना और भारत को मैच में जीत दिलाना चाहते थे। उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। वह अपनी क्षमता को काफी अच्छे से जानते हैं और उसे उसी प्रकार लागू भी करते हैं। उन्होंने न केवल अपने प्रशंसकों, बल्कि अपने परिवार को भी गौरवान्वित किया है।”

धोनी ने तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान एक और उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मैच के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ने के साथ अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय करियर में अपने 9,000 रन पूरे कर लिए। धोनी ने करियर के 278वें मैच में यह कारनामा किया। कप्तान ने कहा कि करियर को इस स्तर पर उनके लिए यह उपलब्धि काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि, उनका यह भी मानना था कि भारतीय टीम को दिल्ली में हुए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भी जीत हासिल करनी चाहिए थी। [Also Read: महेन्द्र सिंह धोनी ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी के पीछे का कारण बताया]

TRENDING NOW

उधर कोहली ने कहा कि धोनी और उनके लिए इस जीत को हासिल करने के लिए दोनों के बीच एक अच्छी साझेदारी कायम रखना काफी जरूरी था। कोहली ने कहा, “हम दोनों ने काफी अच्छी साझेदारी की और 150 रन बनाए और इसके बाद मनीष पांडे ने भी अच्छी बल्लेबाजी कर मेरे आत्मविश्वास को और भी मजबूत किया।”