Champions Trophy 2025 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, मॉर्ने मार्केल स्वदेश लौटे: रिपोर्ट
मॉर्ने मॉर्केल के पिता का निधन हो गया है और वह अपने वतन लौट गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को यह बड़ा झटका लगा है. आखिर तब तक लौटेंगे भारतीय टीम के यह कोच.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के सहायक कोच मॉर्ने मार्केल टीम का साथ छोड़कर दुबई से साउथ अफ्रीका रवाना हो गए हैं. हिंदी अखबार दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक मार्केल के पिता का निधन हो गया है और वह इसी वजह से वह सोमवार अपने वतन लौट गए हैं.
साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर ने भारतीय टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन में नजर आए थे लेकिन उसके बाद से वह टीम के ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं रहे हैं. इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इस बात की पूरी जानकारी नहीं है कि मार्केल कब टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. इसी बात को लेकर भारतीय टीम की तैयारियों पर असर पड़ सकता है.
मार्केल के जाने के बाद भारतीय कोचिंग स्टाफ के बाकी सदस्यों पर दबाव बढ़ गया है. खास तौर पर तेज गेंदबाजों को लेकर टीम की रणनीति पर असर पड़ सकता है. टीम इंडिया इस टूर्नमेंट में प्रीमियम पेसर जस्परीत बुमराह के बिना उतर रही है. और ऐसे में गेंदबाजी वैसे भी टीम की कमजोर कड़ी बन गई है. और गेंदबाजी कोच के न होने से इस पर और असर पड़ेगा.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा बीसीसीआई से कोचिंग स्टाफ में एक और अंतरिम सदस्य को जोड़ने का अनुरोध करेगा या नहीं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का कार्यक्रम
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी. भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ होगा. भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. भारत ने बांग्लादेश को 32 मैचों में हराया है. हालांकि 8 में बांग्लादेशी टीम को भी जीत मिली है. भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सबसे दर्दनाक हार 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में मिली थी.