×

इंडिया सी को हराकर इंडिया बी ने जीती देवधर ट्रॉफी

284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 रन से फाइनल मैच हारी इंडिया सी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Nov 04, 2019, 04:34 PM (IST)
Edited: Nov 04, 2019, 04:34 PM (IST)

शाहबाद नदीम की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया सी को 51 रन के अंतर से हराकर इंडिया बी टीम ने देवधर ट्रॉफी जीत ली है। नदीम ने 10 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

इंडिया बी के दिए 283 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया सी की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल मात्र एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच आउट हुए। जिसके बाद 12वें ओवर में मयंक अग्रवाल (28) को नदीम ने अपना शिकार बनाया।

शीर्ष क्रम के फेल होने के बाद इंडिया सी टीम को संभलने का दूसरा मौका नहीं मिला। नदीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम के मध्य क्रम को बिखेर दिया।

मुशफिकुर रहीम की शानदार पारी के दम पर सात विकेट से जीता बांग्‍लादेश

इंडिया सी के लिए प्रियम गर्ग ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। वहीं निचले क्रम के बल्लेबाजों अक्षर पटेल (38), जलज सक्सेना (37) और मयंक मारकंडे (27) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन नदीम के पांच विकेट हॉल की बदौलत सी टीम 50 ओर में 9 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी।

रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया बी टीम ने केदार जाधव और यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 283 रन बनाए।

TRENDING NOW

इंडिया बी की ओर से ऑलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने भी 10 गेंदो पर 35 रन की विस्फोटक पारी खेली। इंडिया सी के लिए इशान पॉरेल ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके।