×

IND VS BAN: अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया

भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य रखा था, बांग्लादेश की टीम खेल के चौथे दिन 234 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Sep 22, 2024, 11:35 AM (IST)
Edited: Sep 22, 2024, 12:44 PM (IST)

चेन्नई. रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी, जिससे टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य रखा था, बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ढेर हो गई. रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए, वहीं रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए.

खेल के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम ने चार विकेट पर 158 रन बनाए थे, पहले घंटे में बांग्लादेश ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया, मगर ड्रिंक्स ब्रेक के बाद गेंदबाजी करने उतरे अश्विन ने कहर बरपा दिया और बांग्लादेश की पारी को सिर्फ 234 रन पर समेट दिया. नजमुल हसन शांतो ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. भारतीय टीम ने एक देश के खिलाफ लगातार छह टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.

रविचंद्रन अश्विन ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

आर अश्विन सबसे ज़्यादा उम्र में पांच विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी गए हैं.

इसके अलावा ऐसा पहली बार हुआ है कि अश्विन ने भारत में किसी ऐशियाई टीम के ख़िलाफ पांच विकेट लिए हैं.

अश्विन का 37वां पांच विकेट हॉल है, इस मामले में उन्होंने शेन वॉर्न की बराबरी कर ली है.

एक मैच में शतक और पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी

05 – इयन बॉथम

04 – आर अश्विन

02 – गैरी सोबर्स / मुश्ताक़ मोहम्मद / ज़ैक्स कैलिस / शाकिब अल हसन / रविंद्र जडेजा

TRENDING NOW

क्या रहा मैच का पूरा हाल ?

भारतीय टीम ने पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के शतक (113) और रविंद्र जडेजा के 86 रन की मदद से 376 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 रन पर ढेर हो गई थी. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. भारत को पहली पारी में 227 रन की लीड मिली. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शुभमन गिल (119 नाबाद) और ऋषभ पंत (109) के शतक से चार विकेट पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. भारत ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का विशाल लक्ष्य रखा, बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन ही बना सकी और खेल के चौथे दिन लंच से पहले ढेर हो गई. नजमुल हसन शांतो ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. शाकिब अल हसन ने 25 रन की पारी खेली. भारत के लिए अश्विन ने छह और जडेजा ने तीन विकेट लिए.