×

IND vs NZ: भारत या न्यूजीलैंड खिताबी मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? दादा ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारत या न्यूजीलैंड दोनों में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल किसके नाम होगा. इसे लेकर सौरव गांगुली ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Mar 08, 2025, 07:25 PM (IST)
Edited: Mar 08, 2025, 07:25 PM (IST)

Sourav Ganguly IND vs NZ Prediction: पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने रविवार को होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि भारत जीतेगा.

भारत और न्यूजीलैंड रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ेंगे. इस मुकाबले में गांगुली भारत की जीत को लेकर आश्वस्त हैं. सौरव गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”जो भी अच्छा खेलेगा, वो ट्रॉफी जीतेगा.” विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ा खिलाड़ी बताते हुए गांगुली ने कहा कि इन पर भारत की जीत का दारोमदार रहेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में शुभमन गिल, विराट, श्रेयस अय्यर, रोहित और केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे.

गांगुली ने कहा कि भारत ने 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, 2024 में टी20 विश्व कप जीता और इस चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अपराजित है, इसलिए मेरी नजर में भारत दावेदार है. लेकिन जो टीम अच्छा खेलेगी, वो जीतेगी. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी अच्छी है लेकिन भारतीय गेंदबाजी भी उतनी ही दमदार है.

TRENDING NOW

रवि शास्त्री ने भी भारत को बताया दावेदार

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को प्रबल दावेदार बताया है लेकिन कहा कि फायदा ज्यादा नहीं होगा क्योंकि न्यूजीलैंड काफी मजबूत टीम है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी की आखिरी जंग में भारत या न्यूजीलैंड कौन सी टीम किसपर भारी पड़ती है और यह खिताब कौन अपने नाम कर पाती है.