पहली पारी में बढ़त के आधार पर इंडिया रेड दलीप ट्रॉफी के फाइनल में
इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच दूसरा चार दिवसीय मैच ड्रॉ।
इंडिया रेड और इंडिया ब्लू टीम के बीच खेला गया दूसरा 4 दिवसीय मुकाबला ड्रॉ रहा। पहली पारी में बढ़त के आधार पर इंडिया रेड को इस मैच से तीन अंक मिले और कुल 6 अंकों के साथ वो दलीप ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।
शाहबाज नदीम और परवेज रसूल की शानदार स्पिन गेंदबाजी के बाद भी इंडिया रेड इंडिया ब्लू पर जीत नहीं दर्ज कर सकी। चौथी पारी में इंडिया ब्लू को जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन नदीम के पांच विकट और रसूल के तीन विकेट के कारण इंडिया ब्लू 47 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन ही बना सकी।
इंडिया रेड ने आठवां विकेट 38.1 ओवर में लिया था लेकिन धवल कुलकर्णी और बंडारू अयप्पा अगले नौ ओवर में विकेट बचाने में सफल रहे।
पहली पारी के बढ़त के आधार पर इंडिया रेड को इस मैच से तीन अंक मिले और कुल छह अंकों के साथ टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही।
इंडिया रेड ने आज दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 156 रन से की। दूसरी पारी मे उसकी टीम 84.3 ओवर में 255 रन पर सिमट गई। पहली पारी में 88 रन बनाने वाले सिद्देश लाड दूसरी पारी में भी टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 68 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे। इंडिया ब्लू के अक्षय वखारे और सौरव कुमार ने चार-चार विकेट लिए।