कोलकाता से जुड़ी है सूर्यकुमार यादव की वह मीठी याद, अब भी कभी-कभी चख लेते हैं
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए कोलकाता पहुंच चुकी है. टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मौके पर केकेआर से जुड़ी अपनी यादों पर बात की.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर है. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए ‘सिटी ऑफ जॉय’ में पहुंच चुकी हैं. कोलकाता जो अपने कल्चर के कई रंगों के लिए जाना जाता है, इस मुकाबले के लिए तैयार है. और भद्रजनों के इस शहर में एक रंग खाने का भी है. और स्वाद के उसी खजाने में से एक नगीना है मिष्टी दोई. और भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को आईपीएल में केकेआर के साथ बिताए अपने वक्त को याद किया. और याद किया कोलकाता के इस अनूठे स्वाद को. जब सूर्या कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे तब गौतम गंभीर टीम के कोच थे.
साल 2012 में सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस के लिए किया. और इसके बाद वह केकेआर का हिस्सा बन गए. साल 2014 से 2017 तक सूर्या उस फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहे. साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जब अपना दूसरा खिताब जीता तो सूर्या उस टीम का हिस्सा थे.
सूर्यकुमार ने बीसीसीआई द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “जब मैं कोलकाता आया था, तो लोग मुझे बहुत सारी ‘मिष्टी दोई’ देते थे. अब, जब हम यहां आते हैं, तो मैं इसे अपने चीट मील में शामिल करने की कोशिश करता हूं. यह एक विंटेज टाइप की फीलिंग है और जब आप यहां आते हैं, तो अच्छा लगता है. यहां का मौसम अच्छा है. दोनों टीमों की ओर से आतिशबाजी होगी, इसलिए यह अच्छा होगा.’
भारतीय कप्तान ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी ईडन गार्डन्स में भारत की कप्तानी करने के बारे में नहीं सोचा था, जब यह आईपीएल में उनका घरेलू मैदान हुआ करता था. सूर्यकुमार ने यह भी कहा कि वह मैदान को अच्छी तरह से जानते हैं और उन्होंने गंभीर से बहुत सी तरकीबें और खूबियां सीखी हैं.
उन्होंने कहा, ‘2014 में जब मैं पहली बार केकेआर में शामिल हुआ था, तो मैंने 10 साल बाद भारत की अगुआई करने के बारे में नहीं सोचा था. इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत की अगुआई करना अच्छा लग रहा है. यह एक खूबसूरत यात्रा रही है. 2014 से 2017 तक यहां खेलने की पुरानी यादों के बारे में सोचना अच्छा लगता है. मैंने यहां गौती भाई के नेतृत्व में खेला और बहुत सी तरकीबें और खूबियां सीखीं, इसलिए मैं इस जगह को अच्छी तरह जानता हूं. यहां फिर से आकर बहुत खुश हूं.’
पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच बुधवार को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.