सैम बिलिंग्स, शेन वाट्सन की धमाकेदार पारियों की मदद से चेन्‍नई ने पहाड़ जैसा 202 रनों का स्‍कोर बनाया

अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता पर दर्ज की पांच विकेट से जीत। सैम बिलिंग्स को दिया गया मैन ऑफ द मैच

By Sandeep Gupta Last Updated on - April 11, 2018 12:23 AM IST

भारतीय टी20 लीग के पांचवे मुकाबले में कोलकाता और चेन्‍नई के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिली। आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर छक्‍के के साथ चेन्‍नई की टीम ने पांच विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता ने जीत के लिए चेन्‍नई को 202 रनों का लक्ष्‍य दिया था, जिसे धोनी की सेना ने एक गेंद बाकी रहते ही बना लिया। चेन्‍नई की टीम के हीरो सैम बिलिंंगस 56(23) और शेन वाट्सन 42(19) रहे। वाट्सन ने गेंदबाजी में भी टीम के लिए अहम दो विकेट निकाले। सैम बिलिंग्‍स को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी चेन्‍नई के सलामी बल्‍लेबाजी क्रम ने टीम का भरपूर साथ निभाया। शेन वाट्सन और अंबाती रायडू के बीच पहले विकेट के लिए 75 रनों की अहम साझेदारी हुई। सलामी बल्‍लेबाजों ने पहले छह ओवरों के दौरान ही टीम के लिए 75 रन जोड़कर आगे की राह आसान कर दी। वाट्सन ने 19 गेंदों पर 42 रनों की अपनी इनिंग के दौरान तीन छक्‍के और तीन चौके लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। हालांकि नौवों ओवर में तेजी से रन बटोरने के चक्‍कर में वो कैच आउट हो गए। कुछ देर बाद अंबाती रायडू भी कुलदीप यादव की गेंद पर बड़ा शार्ट खेलने के चक्‍कर में कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। पिछले मैच में फ्लॉप रहे सुरेश रैना 14(12) इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके। वो सुनील नारायण की केंद पर कैच आउट हो गए।

Powered By 

चौथे नंबर पर खेलने आए महेंद्र सिंह धोनी 25(28) ने कप्‍तानी पारी खेलते हुए टीम को संभाला। सुरेश रैना के आउट होने के बाद उन्‍होंने सैम बिलैंग्स के साथ 64 रनों की साझेदारी की। धोनी को 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर रवींद्र जड़ेजा ने आउट किया। दिनेश कार्तिक ने धोनी का कैच पकड़ा। सेम बिलिंग्‍स ने पांच छक्‍के और दो चौकों की मदद से 23 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। इस अर्धशतक की मदद से चेन्‍नई की टीम लक्ष्‍य का पीछा करते हुए कोलकाता के स्‍कोर के काफी करीब पहुंच गई। हालांकि मैच के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर सैम बिलिंग्‍स एक ओर बड़ा शार्ट लगाने के चक्‍कर में टॉम करिन की गेंद पर कैच आउट हो गए। कोलकाता के लिए टॉम करिन ने दो विकेट निकाले। पीयूष चावला, सुनील नारायण और कुलदीप यादव को भी एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले कोलकाता की तरफ से आंध्रे रसल ने विस्‍फोटक पारी खेली। उन्‍होंने 11 छक्‍कों और एक चौके की मदद से 36 गेंदों पर टीम के लिए अहम 88 रन बनाए। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्‍का मारकर रसल नाबाद पवेलियन लौटे। वही, चेन्‍नई के गेंदबाज ड्वेन ब्रावों ने अपने तीन ओवरों में 50 रन लुटा दिए। वो इस मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए। शेन वाट्सन ने टीम के लिए दो विकेट लिए। इसके अलावा हरभजन सिंह, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर ने चेन्‍नई के लिए एक-एक विकेट निकाला।