×

ENG vs IND: इंग्लैंड में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? गंभीर और गिल ने दिया बड़ा हिंट

भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने आज इंग्लैंड दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा जवाब दिया है. उन्होंने बताया है कि भारत किस तरह की टीम कॉम्बिनेशन के साथ इंग्लैंड में उतर सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 05, 2025, 10:44 PM (IST)
Edited: Jun 05, 2025, 10:44 PM (IST)

Shubman Gill on Indian Team Combination: भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए जल्द ही रवाना होने वाली है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने वाला है. इस सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. हालांकि स्क्वॉड के ऐलान के बाद से यह सवाल लगातार उठ रहे थे कि टीम शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर किस कॉम्बिनेशन के साथ इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में उतरेगी. सीरीज के आगाज से पहले गौतम गंभीर और शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया जहां उन्होंने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया है.

कैसी होगी टीम कॉम्बिनेशन?

इंग्लैंड में भारतीय टीम की कॉम्बिनेशन कैसी होगी इस सवाल का जवाब देते हुए टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘हमने अभी तक टीम कॉम्बिनेशन पर फैसला नहीं किया है. हमारे पास अभी इसके लिए थोड़ा वक्त है. हमारा इंग्लैंड में इंट्रा स्क्वॉड मैच और 10 दिन का कैंप भी है. हम वहां जाने के बाद इसपर फैसला करेंगे.’

कप्तान गिल के अलावा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘हम सिर्फ वहां की पिच को देखकर नहीं बल्कि वहां कि परिस्थितियों को देखकर तय करेंगे कि हमें किस टीम कॉम्बिनेशन के साथ जाना हैं. हम परिस्थिति को देखकर यह तय करेंगे कि हम ऑलराउंडर के साथ जाएंगे या स्पेशलिस्ट के साथ.’ गिल और गंभीर के बयान से यह तो साफ हो गया है कि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी नजर आएगी. इसका फैसला भारतीय टीम के इंग्लैंड पहुंचने के बाद ही होगा.

TRENDING NOW

कप्तानी के स्टाइल पर गिल ने दिया खास जवाब

गिल ने अपनी कप्तानी के स्टाइल पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरी कोई खास शैली नहीं है. जैसे-जैसे मैं खेलूंगा मुझे ज्यादा अनुभव मिलेगा और मेरी पर्सनल शैली बेहतर होती जाएगी. मैं हर खिलाड़ी से बेहतर तरीके से बात करना चाहता हूं. उन्हें सहज महसूस कराना चाहता हूं और उनकी ताकत और कमजोरियों पर बात करना चाहता हूं. मैं खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत संबंध बनाना चाहता हूं. जब आपके खिलाड़ी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, तब आप टीम को अपना 100% दे सकते हैं.